Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli 100th Test: मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे विराट, शतक जमाने का बन रहा है संयोग

Virat Kohli 100th Test: मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे विराट, शतक जमाने का बन रहा है संयोग

Virat Kohli 100th Test नई दिल्ली, Virat Kohli 100th Test भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. यह मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत अहम रहने वाला है, क्योंकि वे इस मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले है और वे […]

Virat Kohli 100th Test
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2022 12:19:15 IST

Virat Kohli 100th Test

नई दिल्ली, Virat Kohli 100th Test भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. यह मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत अहम रहने वाला है, क्योंकि वे इस मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले है और वे इस मैच में एक नया इतिहास रच सकते है. टीम इंडिया ने अभी तक तीनो टी-20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है.

भारत के पूर्व कप्तान के इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीसीसीआई ने खास तैयारी की है. दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट मैच का पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाना है. विराट कोहली के लिए खास बात यह है कि वे जिस 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतज़ार है, उसका मोहाली टेस्ट के साथ एक खास कनेक्शन निकल रहा है. कप्तान कोहली के लिए मोहाली में ‘71’ का नंबर कमाल कर सकता है.

आइए जानते हैं क्या- क्या कनेक्शन है?

विराट कोहली ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक जमाएं हैं, वे आने वाले टेस्ट मैच में अपने 71वें शतक की तालाश कर रहे है. उन्होंने शतक 43 वनडे क्रिकेट में और 27 शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाएं है.

विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, अब तक वे 70 परियां खेल चुके हैं. आने वाले टेस्ट मैच में कोहली अपनी 71वीं पारी खेलेंगे।

विराट कोहली एक ऐसी अनोखी लिस्ट में शामिल हो रहे है, जिन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं. 4 मार्च को होने वाले मैच में खास बात ये है कि विराट ऐसा करने वाले 71वें खिलाड़ी होंगे।

बता दें विराट कोहली अगर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जमाते हैं, तो वो एक नया इतिहास कायम करेंगे, क्योकि अभी तक भारत के लिए ऐसे बहुत कम प्लेयर हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जमाया हो. अभी तक ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग कर पाए हैं. यदि कल विराट अपना शतक पूरा करते हैं, तो वे भी इस लिस्ट में शामिल हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..