Inkhabar

खुद पर बायोपिक बनने से नाराज हैं अमिताभ

बॉलीवुड में फिल्मों में एक्ट्रस पर या कोई भी खास व्यक्ति पर बायोपिक बनाना फैशन सा बन गया है. अब बिग बी पर बायोपिक की तैयारी हो रही है

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2015 07:20:33 IST

मुंबई. बॉलीवुड में फिल्मों में एक्ट्रस पर या कोई भी खास व्यक्ति पर बायोपिक बनाना फैशन सा बन गया है. अब बिग बी पर बायोपिक की तैयारी हो रही है. उनका कहना है कि उनके जीवन पर बनी फिल्म निश्चित रूप से फ्लॉप होगी और सबसे पहले मैं खुद पर फिल्म पसंद नहीं करूंगा. मैं यह भी नहीं कह सकता कि कौन-सा अभिनेता इसे कर सकता है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड में मैरी कॉम, धावक मिल्खा सिंह, एथलीट पान सिंह तोमर पर बायोपिक बनी हैं. इसके अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और हॉकी प्लेयर ध्यानचंद पर बायोपिक आने वाली है.

बिग बी का अपनी बायोपिक बनने पर कहना है कि मैं इस लीग में नहीं हूं. मैं अपने पिता पर बायोपिक का स्वागत करूंगा. वे एक महान कवि थे. मेरे पिता के जीवन पर जो भी फिल्म बनाना चाहते हैं मैं उन्हें मना नहीं करूंगा.

Tags