Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi on Jan Aushadhi Diwas: खुशखबरी! सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही लगेगी प्राइवेट के 50% सीटों पर फीस

PM Modi on Jan Aushadhi Diwas: खुशखबरी! सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही लगेगी प्राइवेट के 50% सीटों पर फीस

PM Modi on Jan Aushadhi Diwas नई दिल्ली, सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़े राहत का ऐलान कर दिया है, अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों जितनी ही फीस लगेगी, इस बात का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस के मौके पर […]

PM Modi on Jan Aushadi Diwas
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2022 17:57:34 IST

PM Modi on Jan Aushadhi Diwas

नई दिल्ली, सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़े राहत का ऐलान कर दिया है, अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों जितनी ही फीस लगेगी, इस बात का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस के मौके पर किया. उन्होंने कहा कि- सरकार ने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज जितनी ही फीस लगेगी.

जन औषधि दिवस पर किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस के मौके पर कहा कि बहुत दिनों से देश में मेडिकल की फीस को कम करने पर विचार किया जा रहा था, और अब हमने मेडिकल की फीस कम करने का फैसला लिया है. पीएम ने आगे कहा कि भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर मजबूती देने की कोशिश कर रही है, आजादी के इतने दशकों के बाद भी देश में केवल एक एम्स था, लेकिन अब आज के समय में देश में 22 एम्स है. और सरकार का लक्ष्य देश के हर एक जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने का है.

दरअसल, कई दिनों से देश में मेडिकल शिक्षा की फीस कम करने की मांग की जा रही थी, और रूस यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय के फंसने के बाद देश में मेडिकल शिक्षा की फीस कम करने की मांग थोड़ी ज्यादा तेज हो गई थी, जिसके बाद सरकार ने कदम उठाया है.

साथ ही, पीएम मोदी ने बताया कि देश में आज 8,500 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खुले हैं, साल 2021 में जन औषधि केंद्र के जरिए गरीब को, मध्यम वर्ग को करीब 5,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है.

 

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया