Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Ukraine Citizens Defused Bomb : रूस के बम को यूक्रेन के लोगों ने किया पानी की बोतल से डिफ्यूज, वीडियो वायरल

Ukraine Citizens Defused Bomb : रूस के बम को यूक्रेन के लोगों ने किया पानी की बोतल से डिफ्यूज, वीडियो वायरल

Ukraine Citizens Defused Bomb  नई दिल्ली, Ukraine Citizens Defused Bomb  रूस और यूक्रेन के बीच बन रही युद्धग्रस्त स्थितियों में भी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं जो खुद में ही काफी प्रभावी हैं. इन दिनों यूक्रेन से बम डिफ्यूज करने का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन के […]

Ukraine Citizens Defused Bomb :
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2022 21:07:25 IST

Ukraine Citizens Defused Bomb 

नई दिल्ली, Ukraine Citizens Defused Bomb  रूस और यूक्रेन के बीच बन रही युद्धग्रस्त स्थितियों में भी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं जो खुद में ही काफी प्रभावी हैं. इन दिनों यूक्रेन से बम डिफ्यूज करने का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन के नागरिक पानी से बम को बेकाम करते दिखे.

पानी की बोतल से डिफ्यूज किया बम

यूक्रेन से इन दिनों एक 13 सेकंड का वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दिलेर शख्स रूस द्वारा फेकें एक बम को केवल एक पानी की बोतल से डिफ्यूज करता दिख रहा है. वीडियो को NEXTA नाम के ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है, बोम्ब डिफ्यूज करने की प्रक्रिया. अब ये वीडियो काफी ज़्यादा शेयर किया जा रहा है.

ये है वीडियो में

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कितनी सावधानी के साथ बम के छेड़ से विस्फोट सामग्री को पानी की मदद से ठंडा करते हुए निकाला जा रहा है. इस वीडियो को एक्सप्लोसिव स्पेस्लिस्ट ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो पर अब कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं जहां एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है, ‘वाकई दिल दहला देने वाला वीडियो है.’ तो दूसरा यूज़र लिखता है, मेरी सांसे थम गयी थी.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार