Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन में ‘मोदी एक्सप्रेस’ की शुरूआत, इस बार ‘बस पे चर्चा’

ब्रिटेन में ‘मोदी एक्सप्रेस’ की शुरूआत, इस बार ‘बस पे चर्चा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 नवंबर को ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे. दौरे से पहले ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के मौके पर ब्रिटेन की चर्चित जगहों के इर्द गिर्द एक महीने के लिए 'मोदी एक्सप्रेस' बस की शुरूआत की है.

modi express
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2015 11:03:26 IST

लंदन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 नवंबर को ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे. दौरे से पहले ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी के पहले दौरे के मौके पर ब्रिटेन की चर्चित जगहों पर एक महीने के लिए ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस की शुरूआत की है. इसके साथ ही ‘चाय पे चर्चा’ की तरह ब्रिटेन में लोग ‘बस पे चर्चा’ का आयोजन करेंगे. 

यूके वेलकम्स मोदी आयोजन समिति की मयूरी परमार ने कहा कहना है कि हमने भारत में चाय पे चर्चा की, अब हम ब्रिटेन में बस पे चर्चा करेंगे. 13 नवंबर को वेंबली स्टेडियम में मोदी के भव्य स्वागत के लिए वेलकम पार्टनर्स के तौर पर समुदाय के 400 से ज्यादा संगठनों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

रविवार को शुरूआत होने के बाद ये बस सबसे पहले वेंबली के एलिंग रोड पर रूकी, जिसे लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाता है. इसके बाद बस का अगला पड़ा ट्रैफलगर स्कवायर है.

 

 

   

 

Tags