Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारत-पाक के मुद्दे को ओबामा के सामने उठाएंगे शरीफ

भारत-पाक के मुद्दे को ओबामा के सामने उठाएंगे शरीफ

भारत के साथ शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने यह मुद्दा उठा सकते हैं. पाकिस्तानी सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने बताया कि अगले हफ्ते शरीफ अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान पाकिस्तान-भारत के बीच ठप शांति प्रकिया के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक कर सकते हैं.

nawaz sharif
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2015 11:03:48 IST
इस्लामाबाद. भारत के साथ शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने यह मुद्दा उठा सकते हैं. पाकिस्तानी सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने बताया कि अगले हफ्ते शरीफ अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच ठप शांति प्रकिया के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक कर सकते हैं.
 
ओबामा के साथ शरीफ की यह मुलाकात 22 अक्तूबर को हो सकती है. 
 
 
भारत के खिलाफ दस्तावेज दिखाएगा पाक
सरताज अजीज ने पाक-अमेरिका के बीच होने वाली इस बैठक में इस बात की तरफ भी इशारा किया कि विध्वंसक कार्यों में भारत की कथित संलिप्तता से जुड़े डोजियर को भी पाकिस्तान, अमेरिका के साथ साझा करेगा.
 
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव वान की-मून के साथ साझा किए गए दस्तावेजों को ‘अन्य मित्र देशों’ के साथ भी साझा किया जाएगा. 

Tags