Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt First Look In Brahmastra : ब्रह्मास्त्र से आलिया भट्ट का पहला लुक आया सामने

Alia Bhatt First Look In Brahmastra : ब्रह्मास्त्र से आलिया भट्ट का पहला लुक आया सामने

Alia Bhatt First Look In Brahmastra  नई दिल्ली, Alia Bhatt First Look In Brahmastra आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म से पहला लुक जारी कर दिया है. बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया ईशा का किरदार निभा रही हैं जहां वह काफी गंभीर रूप में नज़र आ रही हैं. गंभीर दिख रही […]

Alia Bhatt First Look In Brahmastra :
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2022 17:16:05 IST

Alia Bhatt First Look In Brahmastra 

नई दिल्ली, Alia Bhatt First Look In Brahmastra आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म से पहला लुक जारी कर दिया है. बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया ईशा का किरदार निभा रही हैं जहां वह काफी गंभीर रूप में नज़र आ रही हैं.

गंभीर दिख रही हैं आलिया

आलिया भट्ट का आज जन्मदिन है. गंगूबाई फिल्म में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहने वाली आलिया की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए उनके फैंस की एक्साइटमेंट थम नहीं रही है. इसी बीच आलिया ने अपने फैंस के लिए फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है. फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर को देखा जाएगा. जहां ये ऑफ स्क्रीन कपल पहली बार ऑन स्क्रीन नज़र आने जा रहा है. ऐसे में फैंस के लिए आलिया के 29वें जन्मदिन पर उनके किरदार का लुक रिलीज़ इस फिल्म की रोचकता को और भी बढ़ा रहा है.

ऐसी दिख रहीं हैं आलिया

फिल्म के अपने फर्स्ट लुक में बबली और बिंदास दिखने वाली आलिया काफी इंटेंस दिख रही हैं. उन्होंने फिल्म में जो किरदार निभाया है उसे लेकर अब यही कयास भी लगाए जा रहे हैं की मामला काफी गंभीर होने जा रहा है. अपनी फिल्म का पहला लुक जारी का उन्होंने इसे अच्छे से कैप्शन के साथ साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू मी, आप लोगों के लिए ईशा से मिलने का इससे बेहतर दिन और बेहतर तरीका नहीं हो सकता था’ इसी के साथ उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को भी इस कैप्शन में जोड़ते हुए लिखा, ‘अयान मेरे वंडर बॉय. आई लव यू. धन्यवाद’

Inkhabar
अयान ने साझा किया फिल्म का टीज़र

आलिया भट्ट के मौके पर फिल्म के अयान मुखर्जी ने भी फिल्म का टीज़र ख़ास अंदाज़ में पेश किया. इस वीडियो में आलिया के किरदार को दिखाया गया है. इसी के साथ आलिया का ये लुक भी रिवील हो चुका है. इस टीज़र के साथ डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘हमारी ईशा, ब्रह्मास्त्र की शक्ति.’ इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे लिटिल वन जॉय, प्राइड, इंस्पिरेशन और मैजिक, जो आपसे मुझे महसूस हुआ है. आपके स्पेशल डे पर जश्न के लिए यहां कुछ है.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार