Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाक फिर निकला झूठा, सामने आईं दाउद के घर की तस्वीरें

पाक फिर निकला झूठा, सामने आईं दाउद के घर की तस्वीरें

कराची. पाकिस्तान बार-बार दावा करता है कि उसे दाउद की संपत्तियों की कोई जानकारी नहीं है और ना ही दाउद पाकिस्तान में रहता है. हालांकि एक हिंदी अखबार की छानबीन में पाक में मौजूद दाउद के घर की कुछ तस्वीरें सामने आईं है. हाल ही में भारत ने एक डॉजियर जारी किया था जिसमें पाकिस्तान […]

dawood ibrahim
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2015 12:20:04 IST

कराची. पाकिस्तान बार-बार दावा करता है कि उसे दाउद की संपत्तियों की कोई जानकारी नहीं है और ना ही दाउद पाकिस्तान में रहता है. हालांकि एक हिंदी अखबार की छानबीन में पाक में मौजूद दाउद के घर की कुछ तस्वीरें सामने आईं है.

हाल ही में भारत ने एक डॉजियर जारी किया था जिसमें पाकिस्तान में मौजूद दाऊद के घरों के एड्रेस दिए गए हैं. इस डॉजियर में लिखे दाऊद के कुछ एड्रेस बिल्कुल सही हैं वहीं कुछ अधूरे भी हैं

पहले भी आई थी खबर

पिछले दिनों एक अखबार ने दाऊद के कराची में होने का खुलासा किया था. इसके बाद एक पाकिस्तानी टीवी चैनल ने जर्नलिस्ट जमाल के हवाले से यह खुलासा किया कि दाऊद को पाकिस्तान सरकार, सेना और आईएसआई का पूरा सपोर्ट है. यह पाकिस्तान की भारत विरोधी स्ट्रैटजी का हिस्सा है. दरअसल, पाकिस्तान दाऊद ही नहीं, हर उस ताकत को पनाह देता है जो भारत को मात देने में मदद कर सकती हो. दाऊद इसी स्ट्रैट्जी का एक पार्ट है.

Tags