Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • The kashmir files पर बखेड़ा शुरू, सीएम शिवराज बोले- दर्द से भरा मन, भूपेश बघेल ने कहा फ़िल्म में सब झूठ

The kashmir files पर बखेड़ा शुरू, सीएम शिवराज बोले- दर्द से भरा मन, भूपेश बघेल ने कहा फ़िल्म में सब झूठ

The kashmir files नई दिल्ली,  The kashmir files विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों हर तरफ सुर्ख़ियों में है. लोग इसे देखने के लिए घंटो कतारों में खड़े होकर टिकट का इन्तजार कर रहे है. इस बीच इस फिल्म पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बुधवार देर रात इस फिल्म को […]

The kashmir files
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2022 12:33:31 IST

The kashmir files

नई दिल्ली,  The kashmir files विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों हर तरफ सुर्ख़ियों में है. लोग इसे देखने के लिए घंटो कतारों में खड़े होकर टिकट का इन्तजार कर रहे है. इस बीच इस फिल्म पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बुधवार देर रात इस फिल्म को देखकर 2 राज्यों के मुख्यमंत्री ने अपनी राय व्यक्त की है. दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह और कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे. इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने इसके निर्माता विवेक अग्निहोत्री को बधाई दी और कहा कि उन्होंने फिल्म के जरिए 90s में हुए कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार को दिखाया गया है. सीएम शिवराज ने कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद उनका मन दर्द से भर गया है.

वहीं बुधवार रात इस फिल्म को देखने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सिनेमाघर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म में हिंसा के अलवा कुछ भी नहीं है, सब आधा-अधूरा दिखाया गया है.

सच छुपाने की कोशिश की गई- शिवराज सिंह चौहान

फिल्म देखने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा-
आज #TheKashmirFiles देखी।

नि:शब्द हूं।

फिल्म में एक डायलॉग है कि जब सच पैदा होता है, तब तक झूठ दुनिया का एक चक्कर लगा लेता है।

हमारे कश्मीरी भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उसकी दुनिया में कहीं मिसाल नहीं मिलती है।

Source- ट्विटर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म में सच दिखाने का प्रयास किया है. लोग अब इस फिल्म को देखेंगे और 90 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितो के साथ हुए अत्याचार को जानेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मोदी प्रधानमंत्री हैं और कश्मीर से धारा 370 हट गई है. अब धीरे-धीरे कश्मीर बदलेगा और लोग पुनः शांति से जीवन निर्वाह कर पाएंगे। वहीँ सीएम शिवराज के साथ फिल्म देखने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव ने कहा कि वामपंथियों ने सच पर जानबूझकर पर्दा डाला हुआ था.

भाजपा ने नहीं की कश्मीरी पंडितो को रोकने की कोशिश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि उन्हें जाने को कहा. वहां सेना नहीं भेजी गई. जब प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने जब लोकसभा का घेराव किया, तब सेना भेजी गयी. सीएम बघेल ने कहा कि फिल्म में कोई सच्चाई नहीं है, सब झूठ है. केवल हिंसा को दिखाने का प्रयास किया गया है. बीजेपी के लोगों के सामने खड़े हो जाओ तो वे भाग जाते है. उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा विधायकों को फिल्म देखने के लिए निमत्रण दिया था, लेकिन कोई भी नहीं पंहुचा क्योंकि वे जानते है फिल्म झूठी है.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना