Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • G23 Meeting: G-23 के नेताओं से वीरप्पा की अपील, कहा- सब्र करें मोदी युग खत्म होते ही..

G23 Meeting: G-23 के नेताओं से वीरप्पा की अपील, कहा- सब्र करें मोदी युग खत्म होते ही..

G23 Meeting: नई दिल्ली, पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस का जी 23 समूह पहले से और ज्याद सक्रीय (G23 Meeting) हो गया है, ऐसे में कांग्रेस के सीनियर लीडर वीरप्पा मोइली ने असंतुष्ट गुट G-23 के नेताओं से एक जुट रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि हम अब […]

G23 meeting
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2022 18:47:23 IST

G23 Meeting:

नई दिल्ली, पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस का जी 23 समूह पहले से और ज्याद सक्रीय (G23 Meeting) हो गया है, ऐसे में कांग्रेस के सीनियर लीडर वीरप्पा मोइली ने असंतुष्ट गुट G-23 के नेताओं से एक जुट रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि हम अब सत्ता में नहीं हैं, कांग्रेस नेताओं या कार्यकर्ताओं को इससे घबराना नहीं चाहिए. मोइली ने कहा कि भाजपा और अन्य दल समय के साथ आएंगे और चले जाएंगे, एक कांग्रेस ही है जो यहां रहेगी. उन्होंने ये भी कहा कि हमें दलितों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध होना चाहिए और कड़ी से कड़ी परिस्थिति में उम्मीद नहीं खोनी चाहिए.

G-23 नेता पार्टी आलाकमान को निशाना बना रहे- वीरप्पा मोइली

वीरप्पा मोइली ने आगे कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी के भीतर सुधार चाहती हैं, लेकिन उनके आसपास के लोगों ने इसे तोड़ दिया है और वो इसे और तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. G-23 नेता पार्टी आलाकमान को निशाना बना रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

मोइली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा इसी तरह मजबूत नहीं रहने वाली है, उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी की राजनीति खत्म होने के बाद भाजपा बिखरकर कमजोर हो जाएगी.

बता दें पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस का G-23 समूह काफी सक्रीय हो गया है, लगातार इस समूह की बैठके हो रही हैं. खबरें है कि बहुत जल्द सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी G-23 के नेताओं से मिल सकते हैं.

इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने G-23 के नेताओं से कहा था कि जब इन राजनेताओं को (यूपीए) सरकार में मंत्री बनाया गया था, तब सब लोकत्रांतिक था क्योंकि हम सत्ता में थे.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना