Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tarak Mehta Ka Oolta Chashma : खुद जेठालाल ने दया बेन के शो में न आने का खुलासा किया, बताई ये वजह

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma : खुद जेठालाल ने दया बेन के शो में न आने का खुलासा किया, बताई ये वजह

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma नई दिल्ली, Tarak Mehta Ka Oolta Chashma तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों की यादों से जुड़ा शो है. दया बेन के जाने के बाद शो में उनकी कमी दर्शकों को खूब खली जिसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब दया भाभी की वापसी पर […]

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2022 21:37:26 IST

Tarak Mehta Ka Oolta Chashma

नई दिल्ली, Tarak Mehta Ka Oolta Chashma तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों की यादों से जुड़ा शो है. दया बेन के जाने के बाद शो में उनकी कमी दर्शकों को खूब खली जिसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब दया भाभी की वापसी पर खुद जेठालाल ने खुलासा किया है.

साल 2008 से टेलीविज़न की दुनिया पर राज करने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ महीनों से ठंडा दिख रहा है. ऐसा शो में कई किरदारों के जाने के कारण माना जाता है. शो की जान कही जाने वाली दया बेन को भी काफी लम्बे समय से शो में नहीं देखा गया है. जिससे उनके फैंस और शो के दर्शक कुछ निराश से दिखाई पड़ते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी शो में वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे जो की अब कहीं न कहीं झूठी उम्मीद नज़र आ रही है क्योंकि सच्चाई का खुलासा तो शो के जेठालाल ने किया है.

बातों बातों में बताई वजह

शो में जेठालाल को भी दया के आने का बेसब्री से इंतज़ार है. ऐसे में शो के किरदार को भी काफी उदास और मायूस देखा जा सकता है. शो में ही दया के न आने का खुलासा किया गया है. जहां जेठा लाल अब्दुल की दूकान पर सोडा पीते हुए बोल रहे हैं कि अब दया नहीं आएगी. ये तो रही खैर शो की बात लेकिन शो में किरदार का इस तरह से बोलना कहीं न कहीं दिखता है कि शो में दया बेन की वापसी शायद नहीं होने वाली है.

मेटरनिटी लीव पर थीं अभिनेत्री

बता दें की दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी को शो में साल 2017 से नहीं देखा गया है. जहां माँ बनने की वजह से अभिनेत्री मेटरनिटी लीव पर थी. इसी बीच मेकर्स ने शो को उठाने के लिए किसी और अभिनेत्री को उनकी जगह कास्ट तो नहीं किया. इससे दर्शकों के बीच ये उम्मीद जताई जा रही थी कि कोरोना काल के बाद उनको शो में फिर देखा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया