Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Andhra Pradesh: मातम में बदली खुशियां, सगाई में जा रही बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 40 घायल

Andhra Pradesh: मातम में बदली खुशियां, सगाई में जा रही बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 40 घायल

Bus Accident  आंध्र प्रदेश, Bus Accident   आंध्र प्रदेश में बीते दिन एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां सगाई के लिए तिरुपति (Tirupati) जा रही यात्रियों से भरी एक बस (Bus) संतुलन खोकर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना अनंतपुर जिले के धर्मावरम की है, जहाँ करीब 50 लोग शानिवार को […]

Bus accident
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2022 09:35:30 IST

Bus Accident 

आंध्र प्रदेश, Bus Accident   आंध्र प्रदेश में बीते दिन एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां सगाई के लिए तिरुपति (Tirupati) जा रही यात्रियों से भरी एक बस (Bus) संतुलन खोकर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना अनंतपुर जिले के धर्मावरम की है, जहाँ करीब 50 लोग शानिवार को एक सगाई कार्यक्रम के लिए तिरुपति जा रहे थे. लेकिन तिरुपति के पास चित्तूर जिले के भाकरापेट इलाके में अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस करीब 100 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई।जानकारी के मुताबिक इस बाद हादसे में 40 लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल है। 100 फ़ीट गहरी खाई में गिरने की वजह से कई लोगों की हालात गंबीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तिरुपति के रुया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं खबरों के मुताबिक इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हुई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में बोलते हुए कहा कि अभी मृतकों का आकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि बस 100 फ़ीट गहरी खाई में गिरी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से तिरुपति के लिए रवाना हुई. इसी दौरान बस ड्राइवर ने एक मोड़ को पार करते समय नियंत्रण खो दिया और बस नीचे खाई में गिर गई.

रोड से संतुलन खोने के बाद बस खाई में गिरते-गिरते कई पेड़ों से जा टकराई. इस दौरान आस-पास में मौजूद स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को बचाने के लिए सभी को इकठ्ठा किया और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। मौके पर 9 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ की एक टीम और दमकलकर्मी पहुचे, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसा शानिवार देर शाम होने की वजह से पुलिस को रेस्क्यू आपरेशन में कई तरह की दिक्कत आ रही है।

राजस्थान में सड़क हादसे में 9 कई मौत

दूसरी तरफ राजस्थान में 3 अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोगों की मौत हो गई। इसमें 3 महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अजमेर जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. हादसा उस वक़्त हुआ जब लोहरवाड़ा कर पास एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान रियाज खान, रुखसाना, सुरैया परवीन के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बीते दिन चित्तौड़गढ़ जिले में एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी. दोनों गाड़ियों के बीच इस कदर टक्कर हुई कि कार में सवार मयंक (29) व उसके छोटे भाई चित्रांशु (27) की मौत हो गई, जो भीलवाड़ा के रहने वाले थे. इसके अलावा बीकानेर जिले के पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया