नई दिल्ली : KGF Chapter 2 Trailer Release पूरे देश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर लांच हो गया है। फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही सोशल मीडिया से लेकर लोगों के दिमाग पर भी छाया हुआ है।
कन्नड़ इंडस्ट्री से शुरुआत करने वाले यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज़ (KGF Chapter 2 Trailer Release) हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया से लेकर लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। फिल्म का ट्रेलर आउट होने से एक बार फिर से रॉकी भाई का जादू चल गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिल्म के ट्रेलर में यश के साथ संजय दत्त भी अधीरा के रूप में नजर आ रहे है।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ के ट्रेलर का हर एक सीन पर लोग सीटी बजा रहे है। लोग फिल्म के ट्रेलर देख दीवाने हो रहे है। फिल्म का ट्रेलर सामने आता है ट्रेलर का स्क्रीनशॉट कर के सोशल मीडिया छा रहा है। ट्रेलर की सबसे खास बात यह है कि दमदार हीरो रॉकी भाई के सामने उतना ही दमदार विलेन अधीरा है। दोनों के बीच तगड़ी भिड़ंत देख दर्शको में उत्साह बढ़ा रहा है।
इस फिल्म में मुख्य रोल में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज के साथ कई और कलाकार नजर आएंगे। कन्नड़ सुपरस्टार यश की बात करें तो वह स्टाइल में खड़े होकर गाड़ियां उड़ा रहे है। ट्रेलर में यश का बचपन दिखाया गया है.कैसे एक्टर ने उसे पाला और बड़ा किया। बाद में फिल्म में माँ से किया वादा पूरा करेंगे।
ये फिल्म कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में 14 अप्रैल को ‘केजीएफ चैप्टर 2’ देशभर में रिलीज़ होगी। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ उत्तर भारतीय बाज़ारों मर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया है।