Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sumona Chakravarti : क्या सुमोना ने छोड़ा कप्पू का साथ, नए शो के प्रोमो में आयीं नज़र

Sumona Chakravarti : क्या सुमोना ने छोड़ा कप्पू का साथ, नए शो के प्रोमो में आयीं नज़र

Sumona Chakravarti  नई दिल्ली, Sumona Chakravarti  कपिल शर्मा शो से कॉमेडी की दुनिया में नाम कमाने वाली सुमोना अब कपिल के शो का साथ छोड़ती नज़र आ रहीं हैं. ऐसी खबरे हवाओं में हैं. ये हवाएं उनके नए शो के प्रोमोशंस को लेकर चल रहीं हैं. पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा का शो काफी […]

Sumona Chakravarti :
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2022 21:42:19 IST

Sumona Chakravarti 

नई दिल्ली, Sumona Chakravarti  कपिल शर्मा शो से कॉमेडी की दुनिया में नाम कमाने वाली सुमोना अब कपिल के शो का साथ छोड़ती नज़र आ रहीं हैं. ऐसी खबरे हवाओं में हैं. ये हवाएं उनके नए शो के प्रोमोशंस को लेकर चल रहीं हैं.

पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा का शो काफी चर्चा में है. उनके शो को लेकर कई बार बॉयकॉट भी ट्रेंड हुआ. उनके शो से लेकर बड़े स्टार्स से जुड़े विवाद भी सामने आये. लेकिन ये क्या? अब कपिल की जान कहीं जाने वाली सुमोना भी शो को अलविदा कह रहीं हैं? ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सुमोना द्वारा साझा किया गया उनके नए शो का प्रोमो कह रहा है.

इस नए शो में आएंगी नज़र

जी हां! सुमोना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक नए शो का प्रोमो साझा किया है. इस शो में वह बंगाल को एक्स्प्लोर करती नज़र आ रहीं हैं. इससे तो यहीं कयास लगाए जा रहें हैं की जल्द ही शायद सुमोना कपिल के शू में नज़र न आएं. इस शो का नाम है ‘सोना बंगाल’ जिसमें बंगाल के रेट्रो और नए रूप का मिश्रण दिखाया जाएगा. शो ज़िज़ेस्ट पर दर्शकों के सामने आने वाला है.

ऑफएयर होने की थी खबर

पिछले साल जून के महीने में कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ़ एयर हो गया था, लेकिन इस बार शो ऑफ़ एयर नहीं होने वला है. कपिल शर्मा के फैन्स बीते दिनों शो के ऑफ़ एयर होने की खबर से दुखी थे, लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है, कपिल शर्मा शो ऑफ़ एयर नहीं होने वाला है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर होने वाला है, क्योंकि कॉमेडियन जून और जुलाई के महीने में विदेश की यात्रा पर जाने वाले थे, वह वहीं परफॉर्म करने वाले थे, जिसके चलते शो के ऑफ़ एयर होने की खबरें आ रही थी.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags