Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Jawed fight : रोड के बीच गार्ड पर बरसीं उर्फी, बोलीं- तमीज से बात करो…

Urfi Jawed fight : रोड के बीच गार्ड पर बरसीं उर्फी, बोलीं- तमीज से बात करो…

Urfi Jawed fight नई दिल्ली, Urfi Jawed fight आपने हमेशा उर्फी जावेद को हस्ते खिलखिलाते देखा होगा. लेकिन पिछले दिनों लोगों को उनके गुस्से से भी गुज़रना पड़ा. दरअसल हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक शख्स को फटकार लगाती नज़र आ रहीं हैं. हाल ही में अभिनेत्री उर्फी जावेद […]

Urfi Jawed fight
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2022 22:41:17 IST

Urfi Jawed fight

नई दिल्ली, Urfi Jawed fight आपने हमेशा उर्फी जावेद को हस्ते खिलखिलाते देखा होगा. लेकिन पिछले दिनों लोगों को उनके गुस्से से भी गुज़रना पड़ा. दरअसल हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक शख्स को फटकार लगाती नज़र आ रहीं हैं.

हाल ही में अभिनेत्री उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह काफी गुस्से में नज़र आ रहीं हैं. ये आउटडोर लोकेशन काफी खूबसूरत दिख रही है लेकिन इसी बीच कुछ अच्छा नज़र नहीं आ रहा तो वह है उर्फी का मूड.

गुस्से में दिखीं उर्फी

जानकारी के अनुसार उर्फी एक पार्क में अपने फोटोशूट के लिए आयी थी लेकिन वहां मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें फोटोशूट के लिए मना कर दिया. इस कारण वह काफी गुस्से में नज़र आ रहीं हैं. साथ ही उन्होंने गार्ड को तमीज में रहने और प्यार से बात करने की भी नसीहत दी. इस बीच उर्फी के कुछ साथियों ने भी उनका बचाव करने की कोशिश की.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया