Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Actress to Nawaz Shareef daughter : पाक अभिनेत्री ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरि‍यम नवाज को लगाई लताड़

Actress to Nawaz Shareef daughter : पाक अभिनेत्री ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरि‍यम नवाज को लगाई लताड़

Actress to Nawaz Shareef daughter  नई दिल्ली, पकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हिना ख्वाजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ की बेटी पर अपने एक बयान में जमकर लताड़ लगाई है. पकिस्तान में इन दिनों दो बड़ी हस्तियों के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है. जहां एक तरफ पकिस्तान […]

Actress to Nawaz Shareef daughter
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2022 21:13:38 IST

Actress to Nawaz Shareef daughter 

नई दिल्ली, पकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हिना ख्वाजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ की बेटी पर अपने एक बयान में जमकर लताड़ लगाई है.

पकिस्तान में इन दिनों दो बड़ी हस्तियों के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है. जहां एक तरफ पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी पॉलिटिशियन मरि‍यम नवाज शरीफ (Maryam Nawaz) एक तरफ हैं वहीँ दूसरी और पाकिस्तान की नामी अभिनेत्री हिना ख्वाजा बायत (Hina Khwaja Bayat) हैं. जहां हीना बीते दिनों मरियम पर भड़कती उन्हें सोशल मीडिया पर लताड़ती नज़र आयीं. जहां नवाज़ शरीफ की शहज़ादी मरियम का एक बयान अभिनेत्री को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया था.

क्या बोली मरियम नवाज़

इन दिनों पकिस्तान में इमरान सरकार का तख़्तापलट काफी चर्चा में है. इस आग में छोटे बड़े नेता अभिनेता राजनेता तो अपनी रोटियां सेक ही रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को लेकर पूर्व प्रधामंत्री नवाज़ की बेटी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था. जहां वह लिखतीं हैं, पाकिस्तान जल्द ही पुराने पाकिस्तान में बदलने वाला है. शायद पाकिस्तानी अभिनेत्री हिना ख्वाजा को ये बात पसंद नहीं आयी और उन्होंने एक वीडियो केद्वारा मरियम को खूब फटकार लगाई. मरियम का पूरा बयान था कि ‘मैंने पहले ही कहा था कि गीदढ़ की खाल पहनने पर भी कोई भी नवाज शरीफ नहीं बन सकता.’

क्या बोलीं हिना ख्वाजा

मरियम के इस बयान पर हिना ख्वाजा ने भी तुरंत ही एक वीडियो ट्वीट कर डाला. इस वीडियो में उन्होंने नवाज़ शरीफ की बेटी को लताड़ते हुए कहा, ‘मैंने आज तक किसी के बारे में कभी सख्त लफ्ज़ का इस्तेमाल करने पर बचाव किया है, लेकिन मरियम नवाज़ साहिबा आपने मुझे मजबूर कर दिया, आपके मुंह में ख़ाक.’ उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा, कि पकिस्तान कभी भी पुराने पाकिस्तान में न बदले जैसा उनके लोगों ने इसे बना दिया था. आगे उन्होंने मरियम पर लताड़ लगाते हुए कहा कि ‘अल्लाह हमारी हिफाज़त करे उन दुश्मन लोगों से जो देश के अंदर बैठें हैं.’

अभिनेत्री का ये वीडियो पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाया हुआ है. अब तक इस वीडियो पर 80 हज़ार से ज़्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अभिनेत्री की तारीफ़ कर रहे हैं, और उनको शेरनी भी बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया