जम्मू कश्मीर, petrol-bomb attack जम्मू कश्मीर में सेना, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों पर हमले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. आतंकवादी जम्मू के अलग-अलग हिस्सों से लगातार एक्टिव होकर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच मंगलवार को देर शाम उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में बुर्का पहनी एक महिला ने सीआरपीएफ नाके पर पेट्रोल बम फेंक दिया. दरअसल, एक बुर्का पहनी महिला ने पहले पेट्रोल से भरे बैग को जलाया और फिर सुरक्षाबलों के बंकर पर फेंक दिया.
ये पूरी घटना पास में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई. जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह हमला मगलवार शाम 7:12 बजे की है. वहीं इस घटना पर IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि सोपोर में सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रैनावारी में मंगलवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। स्थानीय पुलिस और CRPF की एक विशेष टीम ने यह आपरेशन चलाया और आतंकियों के घिनोने मंसूबे को हमेसा-हमेसा के लिए ढेर किया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कल रात हुए मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। इन आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. इसके साथ ही IGP कश्मीर ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ से जुड़े हुए थे और नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे.