Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Goa Ministry : गोवा में बटे मंत्रालय, जाने किस के पास क्या जिम्मेदारी, सीएम सावंत के पास गृह समेत 5 मंत्रालय

Goa Ministry : गोवा में बटे मंत्रालय, जाने किस के पास क्या जिम्मेदारी, सीएम सावंत के पास गृह समेत 5 मंत्रालय

Goa Ministry  पणजी, Goa Ministry  गोवा में बीजेपी की सरकार बनने का बाद आज नए मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हिस्से पांच मुख्यालय आये हैं. आइये बताते हैं कि और क्या-क्या, किसके हिस्से आया है. सीएम सावंत संभालेंगे पांच मंत्रालय सूबे के मुखिया प्रमोद सावंत ने गृह, […]

Goa Ministry :
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2022 17:56:30 IST

Goa Ministry 

पणजी, Goa Ministry  गोवा में बीजेपी की सरकार बनने का बाद आज नए मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हिस्से पांच मुख्यालय आये हैं. आइये बताते हैं कि और क्या-क्या, किसके हिस्से आया है.

सीएम सावंत संभालेंगे पांच मंत्रालय

सूबे के मुखिया प्रमोद सावंत ने गृह, वित्त, कार्मिक, सतर्कता, राजभाषा समेत 5 विभाग अपने पास रखे हैं. इसके साथ ही विश्वजीत पी राणे को स्वास्थ्य और शहरी विकास समेत पांच विभागों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 20 सीटे जीती थी, जिसके बाद पार्टी को अन्य 5 विधायकों का समर्थन मिला और पार्टी ने पूर्ण बहुमत से प्रदेश में अपनी सरकार भी बनाई थी.

बीते सोमवार को बीजेपी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ-साथ मौविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, रवि नाइक, नीलेश काबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे और अतनासियो मोनसेरा ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. अब राज्य के मंत्रालयों का विभाजन भी हो चुका है.

जाने किसके पास कौन सा मंत्रालय

स्वास्थ्य, शहरी विकास, टीसीपी, महिला और बाल कल्याण, वन – विश्वजीत पी राणे-

परिवहन, उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल- मौविन गोडिन्हो-

कृषि, हैंडक्राफ्ट्स और सिविल आपूर्ति- रवि नायक-

विधायी मामले, पर्यावरण, कानून एवं न्यायपालिका और PWD- नीलेश कबराल

WRD, सहयोग (Co-Operation) और प्रोवेदोरिया-सुभाष शिरोडकर

टूरिज्म, आईटी और प्रिंटिंग और स्टेशनरी -रोहन खौंटे

खेल, कला और संस्कृति और RDA- गोविंद गौडे

राजस्व, लेबर, वेस्ट मैनेजमेंट- अतानासियो मौनसेराते

बता दें कि गोवा में बीजेपी को 20 सीटे मिली थी, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है. इसके बाद पार्टी कोतीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है. भाजपा की इस प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनकर सामने आयी है.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी