Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Export 2021-22 : वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 418 अरब डॉलर पर पहुंचा भारतीय निर्यात

Indian Export 2021-22 : वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 418 अरब डॉलर पर पहुंचा भारतीय निर्यात

Indian Export 2021-22  नई दिल्ली, Indian Export 2021-22  वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के माध्यम से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत द्वारा किये गए रिकॉर्ड निर्यात के आकड़े पेश किये गए हैं. जहां इस साल भारत के निर्यात में बढ़ौतरी देखी गयी. ये रहा भारत का निर्यात भारत द्वारा पिछले […]

Indian Export 2021-22
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2022 19:31:56 IST

Indian Export 2021-22 

नई दिल्ली, Indian Export 2021-22  वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के माध्यम से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत द्वारा किये गए रिकॉर्ड निर्यात के आकड़े पेश किये गए हैं. जहां इस साल भारत के निर्यात में बढ़ौतरी देखी गयी.

ये रहा भारत का निर्यात

भारत द्वारा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष में निर्यात का रिकॉर्ड उछला है. जहां भारत द्वारा मार्च, 2022 में 40 अरब के डॉलर की वस्तुओं का निर्यात अन्य देशो में किया गया है. बता दिए पिछले वित्त वर्ष में भारत के ये आकड़ा, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 292 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था. बता दें कि भारत ने इस वित्त वर्ष तक यानि 23 मार्च तक भारत ने 400 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य बनाया था.

इन वस्तुओं के निर्यात का है परिणाम

बात दें की इस साल भारत द्वारा इस लक्ष्य को हासिल करने में पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग सामान, जेम्स-ज्वैलरी, केमिकल और दवाओं के निर्यात ने अहम भूमिका निभाई. भारत द्वारा इन वस्तुओं का अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, बांग्लादेश और नीदरलैंड को सबसे अधिक निर्यात किया गया.

नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

भारत द्वारा निर्यात के इस लक्ष्य को हासिल करने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. जहां उन्होंने इस मौके पर कहा, भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा में ये लक्ष्य एक मील का पत्थर है. बता दें, इस जानकारी को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया. भारत द्वारा इस आकड़े को पार करने पर पीयूष गोयल ने लिखा, ‘ऐतिहासिक ऊंचाई पर माल निर्यात! हम वित्तीय वर्ष 2021-22 को $417.8 बिलियन के शानदार आंकड़े के साथ समाप्त करते हैं. मैं इस उपलब्धि को हमारे खेत और कारखाने के श्रमिकों सहित हर हितधारक को समर्पित करता हूं, जिन्होंने इतनी मेहनत की है.’

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी