Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अमरनाथ यात्रा : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 11 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 11 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा नई दिल्ली, अमरनाथ यात्रा की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब यात्रा की इच्छा रखने वाले सभी दर्शनार्थी 11 मार्च से इस साल शुरू होने जा रही यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. शुरू हुए अग्रिम रजिस्ट्रेशन पूरे दो वर्षों बाद फिर शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा […]

Amarnath.yatra.png
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2022 18:14:24 IST

अमरनाथ यात्रा

नई दिल्ली, अमरनाथ यात्रा की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब यात्रा की इच्छा रखने वाले सभी दर्शनार्थी 11 मार्च से इस साल शुरू होने जा रही यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

शुरू हुए अग्रिम रजिस्ट्रेशन

पूरे दो वर्षों बाद फिर शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के अब रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हाल ही में इसे 30 जून से इस यात्रा को शुरू करने की घोषणा हाल ही में की थी. बता दें, अब इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. यात्रा पूरे 43 दिनों के लिए चलेगी. बता दें कि ये यात्रा हिन्दू धर्म की सबसे कठिन यात्राओं में से एक है. जहाँ श्रद्धालु कड़ी ठंड में पर्वत की चढ़ाई करते हैं. अब इसके रेजिस्ट्रेशन्स भी शुरू हो चुके हैं. यात्रा पिछले 2 वर्षों से बंद थी. 2020-2021 के बीच कोरोना और वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त किए जाने के कारण ये यात्रा स्थगित रही.

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

देश में कोरोना का खतरा कुछ कम हुआ है लेकिन महामारी अभी टली नहीं है. इसी के मद्देनज़र जम्मू कश्मीर में करवाई जाने वाली अमरनाथ यात्रा में भी सभी दर्शनार्थियों को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. मास्क और उचित सामाजिक दूरी बनाकर रखते हुए सभी भक्त इस यात्रा को पूरा कर पाएंगे. बात करें अमरनाथ यात्रा की तो शिव भक्तों के लिए ये आस्था का प्रसिद्ध केंद्र है. हर साल लाखों की तादाद में भगवान शिव के भक्त यहां चढ़ाई करके उनके दर्शन के लिए आते थे जो पिछले दो वर्षों से बंद थी.

ये यात्रा पहलगाँव से बाबा अमरनाथ की गुफा तक की 51 किलोमीटर की दूसरी को घेरती है. साथ ही पंचतरणी से बाबा अमरनाथ की दूरी लगभग 6.5 किलोमीटर है. इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं की दैनिक संख्या को 10 हज़ार तक सीमित रखने का फैसला किया है. इसके अलावा 2.75 किलोमीटर लंबे बालटाल से डोमेल मार्ग पर बैटरी कार सेवा शुरू की गयी है.

‘श्री अमरानाथजी यात्रा’ ऐप हुआ लॉन्च

यात्रा से जुडी सभी प्रकार की जानकारी, मौसम का हाल और ऑनलाइन उपलब्ध सुविधाओं को लेकर ऑनलाइन प्राप्त जानकारी को लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हाल ही में ‘श्री अमरानाथजी यात्रा’ ऐप को लॉन्च किया है. अब पिछले दो सालों से निलंबित यात्रा को पूरा करने के लिए आप भी 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटों में तीन घटनाएं