Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • SC के फैसले से पहले बोले इमरान, जो भी फैसला होगा वो मंजूर होगा

SC के फैसले से पहले बोले इमरान, जो भी फैसला होगा वो मंजूर होगा

नई दिल्ली, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली गई है, थोड़ी ही देर कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले एक ओर जहाँ विपक्ष ने बैठक बुला ली है तो वहीं, दूसरी ओर इमरान खान का कहना है कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे वो […]

SC के फैसले से पहले बोले इमरान, जो भी फैसला होगा वो मंजूर होगा
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2022 20:33:29 IST

नई दिल्ली, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली गई है, थोड़ी ही देर कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले एक ओर जहाँ विपक्ष ने बैठक बुला ली है तो वहीं, दूसरी ओर इमरान खान का कहना है कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे वो और उनकी पार्टी स्वीकार करेंगे.

SC का हर फैसला मंजूर: इमरान खान

पाकिस्तान में संसद भंग के मसले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है, मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कहा कि इफ्तार के बाद सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले पर अपना फैसला सुनाने वाली है. कोर्ट के फैसले से पहले इमरान खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह उन्हें और उनकी पार्टी को स्वीकार होगा. फैसला सुनाने से पहले चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को तलब भी किया, जिसके बाद चुनाव आयोग के सचिव कानूनी टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. चुनाव आयोग ने इस दौरान कहा कि तुरंत चुनाव करवाना संभव नहीं है.

पाकिस्तान संसद भंग: पाकिस्तान में संसद भंग पर SC सुनाने वाली है फैसला, चुनाव आयोग की टीम पहुंची SC

विपक्ष ने बुलाई बैठक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले संयुक्त विपक्ष ने एक बैठक बुला ली है, खबरों की मानें तो बैठक शाम साढ़े सात बजे पीएमएल-एन अध्यक्ष के आवास पर हुई, इस बैठक में बिलावल भुट्टो, आसिफ जरदारी और मौलाना फजलुर रहमान को शामिल होने का न्योता भी भेजा गया था. बताया जा रहा है कि पीएमएल-एन अध्यक्ष के आवास पर ही विपक्षी नेता सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक साथ सुनेंगे, और फैसले के मुताबिक ही आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

उधर, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि अक्टूबर 2022 में आयोग चुनाव करवाने के लिए तैयार है. संविधान और कानून के अनुसार परिसीमन के लिए 4 महीने और लगेंगे, आयोग के इस जवाब पर सुप्रीम कोर्ट ने आम चुनाव पर महत्वपूर्ण परामर्श के लिए राष्ट्रपति के साथ बैठक बुलाने की बात कही है.

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants : दिल्ली कैपिटल्स के लिए वॉर्नर खेलेंगे पहला मैच