Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : मालदीव में दिखा हिमांशी खुराना का पूल अवतार, सुकून के पलों में साझा की तस्वीरें

मनोरंजन : मालदीव में दिखा हिमांशी खुराना का पूल अवतार, सुकून के पलों में साझा की तस्वीरें

मनोरंजन  नई दिल्ली, ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली हिमांशी खुराना को तो आप जानते ही होंगे. हिमांशी खुराना की सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फोल्लोविंग है. लोग इनकी खूबसूरत अदाओं के फैन है जहां इन दिनों उनके मालदीव वेकेशन से भी शानदार तस्वीरें सामने की जा रही है. इन दिनों हिमांशी खुराना मालदीव में […]

himanshi.png
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2022 21:48:11 IST

मनोरंजन 

नई दिल्ली, ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली हिमांशी खुराना को तो आप जानते ही होंगे. हिमांशी खुराना की सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फोल्लोविंग है. लोग इनकी खूबसूरत अदाओं के फैन है जहां इन दिनों उनके मालदीव वेकेशन से भी शानदार तस्वीरें सामने की जा रही है.

Inkhabar
इन दिनों हिमांशी खुराना मालदीव में सुकून के पल बिता रही हैं. उन्होंने अपनी इन छुट्टियों के दौरान भी अपनेफैंस के लिए फोटोज साझा की हैं. जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं. उनकी ये चार्मिंग फोटोज इंस्टाग्राम हैंडल पर देखने को मिल जाएंगी.

Inkhabar

तस्वीरों में उन्हें नीले आकाश के नीचे नीले और खूबसूरत पूल में उतरे देखा जा सकता है. जहां उन्होंने खुद को काफी स्टाइलिश लुक दिया है. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का भी ख्याल रखा जहां उनके हर अवतार को पसंद करने वाले उनके फैंस को ये अवतार भी खूब भा रहा है.

Inkhabar

हिमांशी को इस दौरान संतरी रंग के ऑउटफिट में देखा जा सकता है. जिसको कॉम्पलिमेंट करने के लिए उन्होंने गोल्डन कलर की ज्वेल्लेरी पहनी है. उन्होंने गोल्डन नेकपीस, एयरिंग्स, गोल्डन ब्रेसलेट पहना. उन्होंने अपने खुले बालों को एक साथ रखा जो काफी डीसेंट नज़र आ रहे थे.

Inkhabar

तस्वीरों में उन्हें देख कर लग रहा है कि उन्हें मालदीव खूब भाया है. इन तस्वीरों में वह काफी रिलैक्स दिखाई दे रही हैं. अब तक इन तस्वीरों पर हज़ारों फैंस ने लाइक्स दे दिया है. कमेंट बॉक्स भी उनकी तारीफों से भरा हुआ है. उनके फैंस उनपर फ़िदा, हॉट जैसे कमेंट कर अपना कॉम्पलिमेंट दे रहे हैं.

Inkhabar

आपको बता दें, हिमांशी बिग बॉस में भी नज़र आ चुकी हैं. जहां उनके और अभिनेता आसिम रियाज़ के अफेयर के चर्चे खूब जोरो पर थे.

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!

SHARE