Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री आवास योजना: मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि, 3 करोड़ से ज्यादा पक्के घर का निर्माण पूरा

प्रधानमंत्री आवास योजना: मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि, 3 करोड़ से ज्यादा पक्के घर का निर्माण पूरा

प्रधानमंत्री आवास योजना: नई दिल्ली, प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत मोदी सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस योजना से केंद्र सरकार अब तक 3 करोड़ से अधिक पक्के घरों का निर्माण कर चुकी है. इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट […]

मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि, 3 करोड़ से ज्यादा पक्के घर का निर्माण पूरा
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2022 13:03:57 IST

प्रधानमंत्री आवास योजना:

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत मोदी सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस योजना से केंद्र सरकार अब तक 3 करोड़ से अधिक पक्के घरों का निर्माण कर चुकी है. इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर दी।

प्रधानमंत्री ने बताया महिला सशक्तिकरण का प्रतीक

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक घरों के निर्माण की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के हमारी सरकार के संकल्प में हमने आज एक महत्वपूर्ण पड़ाव पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री ने लिखा कि जन-जन की भागीदारी से तीन करोड़ से ज्यादा पक्के घरों का निर्माण आज पूरा हो पाया है. ये मूलभूत सुविधाओं से युक्त घर अब महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के प्रतीक बन चुके है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से बने 2.52 करोड़ घर

प्रधानमंत्री आवास की ग्रामीण योजना के तहत अब तक 2.52 करोड़ पक्के घर गरीबों के लिए बन चुके है. इस योजना के लिए केंद्र सरकार (Central Government की तरफ से 1.95 लाख करोड़ की धनराशि जारी की जा चुकी है. बता दे कि इस योजना के साथ प्रत्येक लाभार्थी को उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) का भी लाभ मिला है और उन्हे रसोई गैस कनेक्शन भी मिला है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से बने 58 लाख घर

बता दे कि प्रधानमंत्री आवास के शहरी योजना के तहत अब तक 58 लाख से अधिक पक्के घर का निर्माण किया जा चुका है. इस योजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 1.18 लाख करोड़ रुपये की धनराशि जारी की चुकी है।

 

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!