Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Paschim Vihar इलाके में एक दुकान के एलईडी बोर्ड पर अचानक फ्लैश हुआ अश्लील मैसेज

Paschim Vihar इलाके में एक दुकान के एलईडी बोर्ड पर अचानक फ्लैश हुआ अश्लील मैसेज

नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में उस समय हड़कंप मच गया,जब एक दुकान के एलईडी बोर्ड पर अश्लील मैसेज फ्लैश होने लगा। अश्लील मैसेज में यह भी लिखा था कि यहां पर सेक्स की मार्केट है साथ ही बोर्ड पर रेट लिस्ट भी फ्लैश होने लगी। इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने इस […]

Obscene message. png
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2022 14:05:07 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में उस समय हड़कंप मच गया,जब एक दुकान के एलईडी बोर्ड पर अश्लील मैसेज फ्लैश होने लगा। अश्लील मैसेज में यह भी लिखा था कि यहां पर सेक्स की मार्केट है साथ ही बोर्ड पर रेट लिस्ट भी फ्लैश होने लगी। इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने इस सब घटना कर्म का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद डीसीपी आउटर ने मामले पर संज्ञान लिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामलें में ट्वीट कर बताया गया है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक एलईडी बोर्ड को हैक कर लिया गया था,जिस पर अश्लील संदेश चला दिया गया। मामले में एफ आई आर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस ने मुआयना किया तो कोई स्पा सेंटर जैसी गतिविधि नहीं पाई गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसपर लोग जमकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है.

दूकानदार ने दर्ज कराई FIR

किराना दुकान ‘राज मंदिर’ के प्रबंधक की ओर से दिल्ली_पुलिस को शिकायत मिली कि उसके LED बोर्ड को हैक करके उस पर अश्लील संदेश चला दिया गया है। जिसपर आस-पास के लोग तरह-तरह की बाते कर रहे है. उन्होंने बताया कि दुकान पर किराने का समान बेचा जाता है न कि ऐसी चीजे। वहीं इस मामलें पर थाना पश्चिम विहार में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। घटना में आगे की कार्यवाही जारी है। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में दिखाया गया परिसर कोई स्पा नहीं है। यह स्थान ‘राज मंदिर’ के नाम से एक किराने की दुकान है, जहां स्पा सेंटर चलाने जैसी कोई गतिविधि नहीं होती है।

 

यह भी पढ़ें:

Fuel Price Hike: पेट्रोल बना ‘पुष्पा’, रुकने का नहीं ले रहा नाम, 10 दिन में 9वीं बार बढ़े दाम

Imlie 31st March 2022 Written Update इमली से दिल की बात कहेगा आर्यन, शादी का मंडप छोड़कर जाएगी इमली