Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल 2022: आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आईपीएल 2022: आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आईपीएल 2022: मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  के 15वें सीजन का 21वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर […]

सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2022 14:09:57 IST

आईपीएल 2022:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  के 15वें सीजन का 21वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर गुजरात टाइटंस के विजय रथ को रोकना होगा. वहीं गुजरात इस मैच को जीतकर जीत का चौका लगाने की होगी।

अब तक का सफर

आज के मुकाबलें में भिड़ने वाली दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करे तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली गुजरात टाइंटस आईपीएल के अपने पहले सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. गुजरात टाइटंस ने अभी तक खेले तीनों ही मैच में जीत हासिल की है. वहीं दूसरी तरफ केन विलियमसन (Kane Williamson) के कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में 3 मैच खेले है. जिसमें उसे एक मैच में जीत और दो मैच में हार मिली है. बता दे कि हैदराबाद ने पिछले मैच में हैदराबाद ने गत चैंपियन चेन्नई को मात दी थी।

पिच रिपोर्ट-

हैदराबाद और गुजरात के बीच होने वाले आज के मैच में हम पिच की बात करे तो डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच काफी उछाल भरी है. इसी वजह से दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. पिच पर गिरने वाली ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम की प्राथमिकता पहले गेंदबाजी करने की होगी।

मौसम का हाल-

आज के मैच में मौसम के मिजाज की बात करे तो डीवाई पाटिल स्टेडियम नवीं मुंबई में स्थित है. वहां का तापमान इस मौसम में काफी गर्म रहता है. ताजा अनुमान की माने तो आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार आज के मैच में बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल