Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • मिस्ट्री स्पिनर पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल तो गेंदबाज ने की बोलती बंद

मिस्ट्री स्पिनर पर हरभजन सिंह ने उठाए सवाल तो गेंदबाज ने की बोलती बंद

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरकार अपनी पहली जीत नसीब हुई है। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध खेलते हुए टीम ने शानदार 23 रनों से जीत दर्ज की। चेन्नई ने रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट खोकर 216 रन बनाए […]

IPL 15
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2022 14:17:57 IST

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरकार अपनी पहली जीत नसीब हुई है। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध खेलते हुए टीम ने शानदार 23 रनों से जीत दर्ज की। चेन्नई ने रोबिन उथप्पा और शिवम दुबे की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और इस मैच को 23 रनों से गवा बैठी। इस बीच मैच में कॉमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने चेन्नई के गेंदबाज का मजाक बनाया और और उन्हें इसी मैच के दौरान इसका जवाब भी मिला।

इस सीजन में चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल के 15वें सीजन में मंगलवार को चेन्नई ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु के खिलाफ टीम ने स्पिनर्स के साथ शुरुआत की। चेन्नई जब अपने मिस्ट्री स्पिनर महीष तीक्ष्णा को गेंदबाजी पर लाई तो भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन कमेंट्री कर करे थे. कमेंट्री के दौरान उन्होंने आकाश चोपड़ा से सवाल किया कि आखिर इस स्पिनर में मिस्ट्री जैसा क्या है? मुझे तो यह बहुत साधारण खिलाड़ी नजर आता है. इस पर आकाश ने सवाल का जवाब दिया कहा- देखो मुझे वैसे तो इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है लेकिन इनके पास ऑफ स्पिनर है, कैरम बॉल और यह गेल स्पिन भी कर लेते हैं तो इसकी वजह से इनको मिस्ट्री कहा जाता है शायद। इस पर हरभजन सिंह ने कहा मुझे तो यह साधारण सी ऑफ स्पिनर ही दिख रहा है और गेंद में भी कुछ खास घुमाव नहीं है। तो मुझे तो मिस्ट्री जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है।

महीष तीक्ष्णा की घातक गेंदबाजी

बेंगलुरु के विरुद्ध चेन्नई के स्पिनर गेंदबाज महीष तीक्ष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसमें सबसे पहले विकेट उन्होंने कप्तान फाफ डू प्लेसिस का लिया। इसके बाद उन्होंने अनुज रावत को भी पवेलियन चलता किया। टॉप ऑर्डर के नाकाम रहने के बाद टीम को संभाल ताबड़तोड़ रन बटोर रहे युवा शाहबाज और सूर्यश प्रभूदेसाई को तीक्ष्णा ने क्लीन बोल्ड किया। शहबाज ने 4 चौके जमाते हुए 40 रन बनाए जबकि सुयश ने 18 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल