Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टोल टैक्स बढ़ने के बाद अब सफर होगा महंगा, रोडवेज़ बसों में लखनऊ-दिल्ली का इतना बढ़ा किराया

टोल टैक्स बढ़ने के बाद अब सफर होगा महंगा, रोडवेज़ बसों में लखनऊ-दिल्ली का इतना बढ़ा किराया

नई दिल्ली। टोल टैक्स बढ़ने के बाद हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना पहले ही महंगा हो गया था, लेकिन अब रोडवेज की बसें भी यात्रियों की जेब पर बोझ डालने जा रही हैं. जिन सड़कों पर टोल टैक्स देना होता है, वहां से गुजरने वाली रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए अब अधिक […]

up roadways
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2022 15:27:33 IST

नई दिल्ली। टोल टैक्स बढ़ने के बाद हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना पहले ही महंगा हो गया था, लेकिन अब रोडवेज की बसें भी यात्रियों की जेब पर बोझ डालने जा रही हैं. जिन सड़कों पर टोल टैक्स देना होता है, वहां से गुजरने वाली रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए अब अधिक किराया देना होगा.लखनऊ और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब ज्यादा किराया देना होगा.

इतना बढा किराया

कानपुर से लखनऊ के बीच किराए में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि दिल्ली के सफर के लिए 20 रुपये ज्यादा देने होंगे. आगरा, इटावा, फिरोजाबाद समेत कई अन्य शहरों का किराया भी बढ़ गया है. रोडवेज के सर्विस मैनेजर तुलाराम का कहना है कि टोल बढ़ने से किराया बढ़ाया गया है. ऑपरेटरों को बढ़े हुए किराए की सूची दी गई है.

साधारण बसों में कानपुर से लखनऊ चारबाग का किराया 116 रुपये और आलमबाग का 110 रुपये होगा. औरैया के लिए तीन जबकि इटावा के लिए पांच रुपये ज्यादा देने होंगे. फिरोजाबाद और टूंडला का किराया 10 रुपये और आगरा का 15 रुपये बढ़ा है. कानपुर से दिल्ली जाने के लिए अब तक दो-दो एसी बसों में 782 रुपये देने पड़ते थे, अब 802 रुपये करने होंगे भुगतान किया है. वहीं, एसी 3 बाय 3 बसों का किराया 672 रुपये था, लेकिन अब यह 692 रुपये हो गया है. सामान्य बसों में यात्रा करने के लिए अब 515 के बजाय 535 रुपये खर्च होंगे.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल