Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर फाइल्स के निर्माता ने किया दिल्ली फाइल्स बनाने का ऐलान

कश्मीर फाइल्स के निर्माता ने किया दिल्ली फाइल्स बनाने का ऐलान

नई दिल्ली: पिछले दिनों सिनेमाघर में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल’ से तो आप वाकिफ होंगे ही. किस तरह इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और 200 करोड़ से ज्यादा कमाई के क्लब में शामिल हो गई। कश्मीरी पंडितों के दर्द को सिल्वर स्क्रीन पर विवेक अग्निहोत्री ने दर्शाया है जिसके लिए उन्हें […]

The Kashmir files
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2022 16:10:03 IST

नई दिल्ली: पिछले दिनों सिनेमाघर में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल’ से तो आप वाकिफ होंगे ही. किस तरह इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और 200 करोड़ से ज्यादा कमाई के क्लब में शामिल हो गई। कश्मीरी पंडितों के दर्द को सिल्वर स्क्रीन पर विवेक अग्निहोत्री ने दर्शाया है जिसके लिए उन्हें हर तरफ वाह-वाही मिल रही है। स्मॉल बजट में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और हर तरफ इस फिल्म की तारीफ की जा रही है। इस फिल्म पर विवेक अग्निहोत्री को मिली प्रसिद्ध और सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने एक नया प्रोजेक्ट का ऐलान किया है।

Inkhabar

विवेक अग्निहोत्री का नई प्रोजेक्ट-

‘द कश्मीर फाइल बनाने के बाद विवेक अग्निहोत्री अब दिल्ली फाइल्स बनाएंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा कि – मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने 4 सालों में इस कश्मीर फाइल को बनाने में मेरी मदद की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमने पूरी ईमानदारी के साथ फिल्म में सच्चाई दिखाने का प्रयास किया है और लोगों के दर्द को जनता के समाने रखा है.

दिल्ली फाइल्स में क्या दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री के दिल्ली फाइल्स का ऐलान करने के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वो इस फिल्म में क्या दिखाएंगे। कुछ लोग उनके ट्वीट पर लिख रहे है कि वे इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में दिखाएंगे और कुछ लिख रहे है इसमें दिल्ली के इतिहास को बताया जाएगा। सभी यूजर्स ने विवेक अग्निहोत्री को इस नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी है. बता दें विवेक अग्निहोत्री सीरीज में द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files – Who Killed Shastri?) साल 2019 में आई थी, इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की मौत की गुत्थी को खोलने की कोशिश की गई थी.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल