Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • राट्रपति जो बाइडन की सोशल मीडिया पर हो रही है फजीहत, जानिए क्या है कारण

राट्रपति जो बाइडन की सोशल मीडिया पर हो रही है फजीहत, जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि उत्तरी कैरोलिना में मंच पर अपने भाषण के चालीस मिनट बाद, राष्ट्रपति ने दाईं ओर मुड़कर अपना हाथ मिलाने के लिए आगे किया, लेकिन वहां कोई नहीं था. राष्ट्रपति बाइडेन की इस गतिविधि को सोशल मीडिया […]

joe biden
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2022 12:47:38 IST

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि उत्तरी कैरोलिना में मंच पर अपने भाषण के चालीस मिनट बाद, राष्ट्रपति ने दाईं ओर मुड़कर अपना हाथ मिलाने के लिए आगे किया, लेकिन वहां कोई नहीं था. राष्ट्रपति बाइडेन की इस गतिविधि को सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जाने लगा है.

बाइडन को डिमेंशिया का मरीज बता रहे यूजर्स

बाइडन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. इनमें से एक यूजर ने तो बाइडन को डिमेंशिया का मरीज भी बताया. उनकी बढ़ती उम्र को लेकर विपक्ष भी बाइडन पर निशाना साध रहा है. उनका कहना है कि बाइडन अब राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं हैं. आपको बता दें कि बाइडन ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उन्होंने इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर काम किया था लेकिन कभी कोई क्लास नहीं ली. इसको लेकर विपक्ष की रिपब्लिकन पार्टी भी बाइडन का मजाक उड़ा रही है. विपक्ष ने राष्ट्रपति की बोलने की शक्ति पर भी सवाल उठाया है और उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करार दिया.

बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं

वहीं कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हरमीत के. ढिल्लों ने कहा, “व्हाइट हाउस और बाइडन परिवार कहां हैं, जिनका काम यह देखना था कि बाइडन मंच पर कैसे दिखेंगे”. 79 वर्षीय बाइडन ने ग्रीन्सबोरो में नॉर्थ कैरोलिना एग्रीकल्चर एंड टेक्निकल स्टेट यूनिवर्सिटी में चालीस मिनट का भाषण दिया, फिर अपने दाहिने ओर मुड़े और अपने हाथ मिलाने को ऐसे सहज तरीके से बढ़ाया जैसे कोई वहां खड़ा हो लेकिन वहां किसी को ना देख वह कन्फ्यूज हो गए.

एक दूसरे राजनेता रबी स्टारबक ने बाइडन की गतिविधि पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘अरे यार. यह व्यक्ति राष्ट्रपति के लिए सही नहीं है. आपको बता दें कि बाइडन के अलावा उस वक्त स्टेज पर कोई और मौजूद नहीं था. बाइडन की गतिविधि की उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने आलोचना की, जिसमें सीनेटर टेड क्रूज़ भी शामिल थे. उन्होंने बाइडेन के इस वीडियो फुटेज पर एक इमोजी भी पोस्ट किया