Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रालिया : रणबीर की हो चुकी थी शादी, सुनील ग्रोवर ने सुलझाई ‘गुत्थी”

रालिया : रणबीर की हो चुकी थी शादी, सुनील ग्रोवर ने सुलझाई ‘गुत्थी”

नई दिल्ली, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इस समय बॉलीवुड का सबसे हॉट टॉपिक है. जहां 14 अप्रैल को आलिया रणबीर के लिए कपूर बन चुकी हैं. लेकिन इस नए जोड़े को सुनील ग्रोवर ने जिस अंदाज़ में बधाई दी आप भी कहेंगे की आलिया के साथ तो धोखा हुआ है. रणबीर ने […]

रालिया : रणबीर की हो चुकी थी शादी, सुनील ग्रोवर ने सुलझाई 'गुत्थी
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 03:00:26 IST

नई दिल्ली, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इस समय बॉलीवुड का सबसे हॉट टॉपिक है. जहां 14 अप्रैल को आलिया रणबीर के लिए कपूर बन चुकी हैं. लेकिन इस नए जोड़े को सुनील ग्रोवर ने जिस अंदाज़ में बधाई दी आप भी कहेंगे की आलिया के साथ तो धोखा हुआ है.

रणबीर ने की थी गुत्थी से शादी

बात उस समय की है जब सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो का भी भाग हुआ करते थे. उस समय दोनों के इस कॉमेडी शो में रणबीर कपूर अपनी एक फिल्म की प्रमोशन के लिए आये थे. इस दौरान शो में सुनील का फीमेल किरदार गुत्थी रणबीर के पास अपने लिए शादी का प्रस्ताव लाया था और उन्होंने. उनसे शादी भी की थी. सुनील ने गुत्थी के रोल में रणबीर संग रोमांस भी किया था. अब जब अभिनेता की शादी अभिनेत्री आलिया भट्ट से हो गयी तो सुनील ग्रोवर को इस किस्से की याद आयी और उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी शो वाली तस्वीर साझा कर दी.

फैंस की आ रही है प्रतिक्रिया

इन तस्वीरों को लेकर रणबीर कपूर और सुनील ग्रोवर को देख उनके फैंस का हंसने के मारे ठिकाना ही नहीं है. दोनों को साथ देख आलिया को रिप्लेस करती गुत्थी लोगों को खूब हंसा रही है. जहां सुनील ग्रोवर ने इन लेटेस्ट फोटोज़ को रणबीर आलिया की शादी से ही कनेक्ट किया है. जहां इस तस्वीर पर जमकर कमेंट भी आ रही है. एक शख्स ने मजाक करते हुए लिखा- ‘भाई, आपकी तो ऐसी फोटोज इंडस्ट्री के हर एक्टर के साथ हैं.’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘भाई, आपके ह्यूमर को कोई मैच नहीं कर सकता’

प्यार के बाद हुई शादी

सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आलिया और रणबीर ने एक दूसरे से 14 अप्रैल को शादी कर ली. जहां दोनों की ये शादी बॉलीवुड से लेकर अब हॉलीवुड में भी चर्चा का विषय है. दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन कभी कोविड तो कभी फिल्म की बिजी डेट्स के कारण दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे.

दूल्हा-दुल्हन बने रणबीर-आलिया

दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट लग रहे हैं. उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है, इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन दोनों को इस तरह से कभी नहीं देखा होगा. बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आ रही है कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे.

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस