Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हिंसा, अमित शाह ने की पुलिस कमिश्नर से बात

हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हिंसा, अमित शाह ने की पुलिस कमिश्नर से बात

नई दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है, शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया. साथ ही, उग्रवादियों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. इस पथराव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, […]

Hanuman Jayanti jahangirpuri violence
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2022 22:08:46 IST

नई दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है, शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया. साथ ही, उग्रवादियों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. इस पथराव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मदालाल जख्मी हो गए हैं वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

गृहमंत्री ने अधिकारियों को दिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश

हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है. अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

उपराज्यपाल ने की शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली के उपराज्यपाल ने जहांगीरपुरी में हुई घटना की घोर निंदा की है. इस घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा है कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इस घटना पर उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात भी की है.

ये एक आतंकी हरकत है- कपिल मिश्रा

इस घटना पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि दिल्ली के जहाँगीर पूरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव एक आतंकी हरकत है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर इस तरह के हमले करने की हिम्मत कर रहे हैं. इन लोगों के एक-एक के कागज चेक कर गैर-कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब बहुत ज्यादा ज़रूरी हो गया है.

 

उपचुनाव परिणाम LIVE: बिहार में RJD, पश्चिम बंगाल में TMC की जीत, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बीजेपी को झटका

Ajinkya Rahane Cricket Career: टीम इंडिया के बाद अब आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी दिखाया इस स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता