Inkhabar

RBI ने बाजार ट्रेडिंग का बढ़ाया समय, जानिए नया टाइम टेबल

नई दिल्ली। मार्केट के कारोबार टाइमिंग को लेकर ताजा अपडेट आया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबार के समय में बदलाव किया है. आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाजार का नया टाइम टेबल सोमवार 18 अप्रैल से लागू होगा. अभी तक कारोबार का समय सुबह 10 बजे से […]

Rbi latest news
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 15:54:33 IST

नई दिल्ली। मार्केट के कारोबार टाइमिंग को लेकर ताजा अपडेट आया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबार के समय में बदलाव किया है. आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाजार का नया टाइम टेबल सोमवार 18 अप्रैल से लागू होगा. अभी तक कारोबार का समय सुबह 10 बजे से ही था. लेकिन अब 18 अप्रैल यानी कल से कारोबार नौ बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेगा. आरबीआई ने बाजार के कारोबार का समय 30 मिनट बढ़ा दिया है.

आरबीआई ने दी जानकारी

आरबीआई ने इसके लिए विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है, ‘कोविड प्रतिबंधों के खत्म होने, लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों को हटाने और कार्यालयों में कामकाज सामान्य होने के चलते सुबह 9 बजे से वित्तीय बाजारों में कारोबार शुरू करने का फैसला किया गया है.

बाजारों में ट्रेंडिंग का समय

आरबीआई ने अपनी विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि अब बदले हुए समय के साथ विदेशी मुद्रा बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन संभव होगा. 18 अप्रैल 2022 से, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित बाजारों जैसे विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव, कॉरपोरेट बॉन्ड में रेपो आदि में विदेशी मुद्रा/ भारतीय रुपया (INR) ट्रेडों के लिए इसके पूर्व-कोविड समय यानी 10 के बजाए सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

पुरानी व्यवस्था फिर से लागू

गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरबीआई ने 7 अप्रैल को बाजार के कारोबार के घंटों में बदलाव किया था. बाजार का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कर दिया गया था, लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं, जिसके बाद अब आरबीआई पुराने टाइम टेबल को फिर से लागू कर रहा है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल