Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड : आलिया भट्ट की शादी वाली साड़ी में दिखीं थी कंगना, सोनम

बॉलीवुड : आलिया भट्ट की शादी वाली साड़ी में दिखीं थी कंगना, सोनम

नई दिल्ली, आलिया भट्ट अब रणबीर से शादी कर आलिया कपूर बन चुकी हैं. उनका शादी लुक भी इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हर दुल्हन चाहती है की शादी में उसका लुक सबसे अलग हो और ओरिजनल हो लेकिन शायद आलिया की शादी की साड़ी के बारे में जानकर आप अपनी राय […]

बॉलीवुड : आलिया भट्ट की शादी वाली साड़ी में दिखीं थी कंगना, सोनम
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 19:00:45 IST

नई दिल्ली, आलिया भट्ट अब रणबीर से शादी कर आलिया कपूर बन चुकी हैं. उनका शादी लुक भी इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हर दुल्हन चाहती है की शादी में उसका लुक सबसे अलग हो और ओरिजनल हो लेकिन शायद आलिया की शादी की साड़ी के बारे में जानकर आप अपनी राय बदल दें.

Inkhabar

वायरल हो रही कंगना

सोशल मीडिया पर कंगना और आलिया की एक जैसे साड़ी में तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है जो साड़ी कंगना ने पहनी है वैसी ही साड़ी आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी पर पहनी थी. लेकिन आखिर ऐसा हुआ कैसे? जब पूरी दुनिया की नज़र उस दुल्हन पर हो और वह कुछ ऐसा पहने जिसे पहले से ही किसी अभिनेत्री ने पहना हो तो इसे गलती कहें या सादगी?

क्या है तस्वीर का सच

ये तस्वीरें सा; 2020 की हैं. जब अभिनेत्री कंगना रनौत ने उसी साड़ी को पहना था, जिसमें हमने आलिया को दुल्हन बने देखा. इस साड़ी को उन्होंने अपने भाई की शादी के रिसेप्शन पर पहना था. जिसमें वह भी आलिया की तरह ही खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने इस साड़ी के साथ हिमाचल की पारम्परिक टोपी और शॉल भी पहनी थी. अब यूज़र्स दोनों साड़ियों की तुलना कर रहे हैं. क्योंकि ये दोनों साड़ियां लगभग एक जैसी ही हैं. लेकिन आश्चर्य की बात तो. ये हैं की दोनों साड़ियों को अलग-अलग डिज़ाइनरों ने डिज़ाइन किया है. तो क्या ये एक भूल है या फिर किसी ने दूसरे की कॉपी की है?

Inkhabar

सोनम को भी किया स्पॉट

ऐसा नहीं ही कि ये साड़ी सिर्फ कंगना ने ही पहले पहनी है. सोनम कपूर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह बिलकुल आलिया की साड़ी जैसी ही साड़ी को पहने दिखाई दे रही हैं. जो फोटो सामने आयी उसमें आप सोनम को हूबहू आलिया की वेडिंग साड़ी में देख सकते हैं.

आलिया-रणबीर 5 सालो से साथ में

कार में एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ बैठे आदर जैन फॉर्मल सूट में दिखें. इसी दौरान उन्होंने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी. कपल को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया हैं. बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को करीबी दोस्तों और परिवारवालों के सामने हुई. कपल एक दूसरे को करीब 5 सालों से डेट कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली है.

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस