Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे, फैंस को दिया सरप्राइज

पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे, फैंस को दिया सरप्राइज

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिस पर से लोगों की नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे : […]

Milind Gaba And Pooja Beniwal
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 23:16:00 IST

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल

नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिस पर से लोगों की नजरें हटाना मुश्किल हो गया है।

गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे : मिलिंद गाबा

कुछ समय से छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड सितारों का शादी के बंधन में बंधने का सिलसिला जारी है. जहाँ एक तरफ 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर कपूर सात फेरे लिए और तो वहीँ दूसरी तरफ मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर मिलिंद गाबा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी के बन्धन में बंधे है।

इस दिन लिए शादी के सात फेरे

अब कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिस पर फैंस के लिए नजरें हटाना बहुत मुश्किल हो गया है. ये कपल 16 अप्रैल को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे और एक-दूजे के हुए. हाल ही में मिलिंद और प्रिया की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में सिंगर गोल्डन कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रिया सुर्ख लाल लहंगे में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. कपल को एक साथ बेहद खुश देखा जा रहा है.

प्री-वेडिंग इस हफ्ते शुरू हुई

शादी के दौरान सब कुछ बेहद शाही अंदाज में किया गया. फोटोज में कपल की जोड़ी कमाल की दिख रही है. मिलिंद और प्रिया की प्री-वेडिंग सेरेमनी इसी हफ्ते की शुरुआत में शुरू हो गई थी और इसमें भूषण कुमार, मीका, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुरेश रैना, प्रिंस नरूला और सुयश राय सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी.

प्रिया बेनीवाल ब्लॉगर है

बता दें कि मिलिंद और प्रिया लगभग तीन साल से रिलेशनशिप में है। कपल ने अपने इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर ये प्रिया बेनीवाल कौन हैं? आपके मन में भी इसी तरह के सावल हैं तो बता दें कि प्रिया बेनीवाल एक फैशन ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं और इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है.

यह भी पढ़ें :

आलिया-रणबीर की शादी की पार्टी में तारा सुतारिया पहुंची कुछ इस अंदाज़ में, आदर जैन संग स्पॉट हुई  

पन्नी गलाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सांस लेने में हो रही दिक्कत : Fire in Foil smelting Factory Hapur