महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में झंडा फहराने और नया झंडा फहराने को लेकर दो गुटों में विवाद की खबर सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक कल रात अचलपुर में झंडे को लेकर दो गुटों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. विवाद और मारपीट को कालेकरफी तनाव बढ़ गया है. मामले को बढ़ते देख पुलिस ने धारा 144 लगा दी है. वहीं, इस मामले में 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक अब स्थिति शांतिपूर्ण है.
झंडा हटाने और नया झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के बीच अचलपुर और परतवाड़ा में पुलिस की ओर से धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ना विश्वास न करने और ना फैलाने की अपील की है. अमरावती के डीसीपी शशिकांत सातव के मुताबिक घटना के बाद अमरावती में अब स्थिति नियंत्रण में है.
डीसीपी के मुताबिक, दो गुटों के बीच हुए विवाद में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हालांकि विवाद के दौरान तोड़फोड़ या आगजनी की कोई घटना नहीं हुई. पुलिस ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी है.