Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक : फिश प्रोसेसिंग यूनिट में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

कर्नाटक : फिश प्रोसेसिंग यूनिट में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

पश्चिम बंगाल। कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा हो गया है. फिश प्रोसेसिंग यूनिट में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने यह जानकारी दी है. ऐसे हुआ हादसा पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना […]

death image
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 15:56:36 IST

पश्चिम बंगाल। कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा हो गया है. फिश प्रोसेसिंग यूनिट में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने यह जानकारी दी है.

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस आयुक्त ने कहा कि घटना मंगलुरु के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में श्री उल्का एलएलपी स्थित मछली प्रसंस्करण यूनिट में हुआ है. वही हादसा बीती शाम का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक मजदूर कचरा संग्रहण टैंक के अंदर गिर गया और बेहोश हो गया.

आगे कहा टैंक में गिरे मजदूर को बचाने के लिए सात और मजदूर नीचे उतरे. नीचे उतरते ही बाकी मजदूर भी बेहोश हो गए. किसी तरह सभी मजदूरों को टंकी से बाहर निकालकर एजे अस्पताल ले जाया गया. बीती रात दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. सोमवार सुबह दो और मजदूरों की मौत हो गई.

सभी मृतक पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे

सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. मृतक की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी. बाकी तीन मजदूरों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मामले की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि मामले में प्रबंधक और मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रोडक्शन मैनेजर रूबी जोसेफ, एरिया मैनेजर कुबेर गाडे,सुपरवाइजर मोहम्मद अनवर और फारूक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है क्योंकि पांच लोगों की जान चली गई है.