Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कोरोना अपडेट : राजधानी में पहुंची 7% संक्रमण दर, 24 घंटे में आये 501 केस

कोरोना अपडेट : राजधानी में पहुंची 7% संक्रमण दर, 24 घंटे में आये 501 केस

नई दिल्ली, दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. राजधानी में फिर संक्रमण दर में उछाल देखा गया. जहां बीते 24 घंटों में कुल 501 नए मामले दर्ज़ किये गए हैं जिसके साथ अब दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 7% हो गयी है. राजधानी में आये इतने मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड […]

corona updates
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 21:40:40 IST

नई दिल्ली, दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. राजधानी में फिर संक्रमण दर में उछाल देखा गया. जहां बीते 24 घंटों में कुल 501 नए मामले दर्ज़ किये गए हैं जिसके साथ अब दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 7% हो गयी है.

राजधानी में आये इतने मामले

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड के 501 कुल नए मामले सामने आए है. आपको बता दें, देश की राजधानी में कोरोना से हालात खराब होते नज़र आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि देश में हर चौथा नया कोरोना का केस दिल्ली एनसीआर से ही है. जहां पिछले एक हफ्ते में कोरोना की दर में कुल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में मिले ताजा आकड़ों के बाद अब दिल्ली में कोरोना की दर कुल 7 प्रतिशत हो चुकी है.

NCR में मास्क लगाना अनिवार्य

देश में अब एक बार फिर से कोरोना की रफ़्तार बढ़ने लगी है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों में सामूहिक जगहों पर मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया है.

गाजियाबाद में धारा 144 लागू

दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में भी इस समय कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है.

गाज़ियाबाद में बढ़ रहा है संक्रमण

बात करें दिल्ली से सटे गाजियाबाद की तो यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. गाज़ियाबाद में अब तक 26 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, इसमें 4 टीचर भी है, गाजियाबाद में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़ कर 129 हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल