Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस के साथ तीसरी बैठक में प्रशांत किशोर ने चुनाव पर दिया प्रेजेंटेशन

कांग्रेस के साथ तीसरी बैठक में प्रशांत किशोर ने चुनाव पर दिया प्रेजेंटेशन

नई दिल्ली। लगातार प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ बैठकर कर रहे हैं. कांग्रेस की तीसरी बैठक दिल्ली में 10 जनपथ पर चल रही जारी है. इस बैठक में सबसे अहम बात यह है कि बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर ने प्रेजेंटेशन भी दिया. बैठक में मध्य प्रदेश में होने […]

Prashant Kishor-Congress-meeting
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2022 13:37:26 IST

नई दिल्ली। लगातार प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ बैठकर कर रहे हैं. कांग्रेस की तीसरी बैठक दिल्ली में 10 जनपथ पर चल रही जारी है. इस बैठक में सबसे अहम बात यह है कि बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर ने प्रेजेंटेशन भी दिया. बैठक में मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हुई.

सोनिया गांधी भी मौजूद

इस बैठक में सोनिया गांधी के अलावा अंबिका सोनी, कमलनाथ, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, एके एंटनी, दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए. आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में कांग्रेस नेताओं की यह तीसरी बैठक है.

क्यों हो रही है बैठक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांच राज्यों में चुनावों के हार के बाद प्रशांत किशोर कांग्रेस के नेताओं से लगातार बैठक कर रहे हैं. इससे पहले भी सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ प्रशांत किशोर की बैठक हुई थी. जिसमें कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.हालांकि अभी एकदम से कुछ भी कहना ठीक नहीं है.

बता दें कि पांच राज्यों में चुनावों में हार के बाद कांग्रेस बोखला चुकी है और वह नहीं चाहती है कि पार्टी एकदम विलुप्त हो जाए. इसके लिए वह प्रशांत किशोर से लगातार बैठक कर रही है ताकि कांग्रेस को मजबूत बनाया जा सके और आने वाले चुनावों में कांग्रेस भी चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकें.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल