Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दुखद : दिग्गज निर्देशक तातिनेनी रामा राव का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

दुखद : दिग्गज निर्देशक तातिनेनी रामा राव का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, फिल्म इंडस्ट्री को इस साल एक और बड़ा झटका लगा है. जहां मनोरंजन जगत के दिग्गज निर्देशक तातिनेनी रामा राव ने मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में अपनी आखरी सांसें ली. रामा राव का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. आज एक बार फिर फिल्म जगत में सन्नाटा है. क्योंकि […]

T rama rao death
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2022 17:53:08 IST

नई दिल्ली, फिल्म इंडस्ट्री को इस साल एक और बड़ा झटका लगा है. जहां मनोरंजन जगत के दिग्गज निर्देशक तातिनेनी रामा राव ने मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में अपनी आखरी सांसें ली. रामा राव का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

आज एक बार फिर फिल्म जगत में सन्नाटा है. क्योंकि आज फिल्म जगत ने एक और दिग्गज कलाकार को खो दिया है. जहां अपने कमाल के निर्देशन से सबपर गहरी छाप छोड़ने वाले दिग्गज निर्देशक तातिनेनी रामा राव अब नहीं रहे. उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में अपनी आखरी सांसें चेन्नई के अस्पताल में ली. जहां उन्होने फिल्म जगत को बेहतरीन फिल्में जिसमें अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म ‘अंधा कानून’ और हिंदी सिनेमा की मशहूर बायोपिक ‘नाचे मयूरी’ भी शामिल है. आयु संबंधित बीमारियों को चलते उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहाँ बुधवार तड़के उन्होंने अंतिम सांसें ली. इस बात की जानकारी उनके परिवार जनों ने दी है. उनका अंतिम संस्कार आज चेन्नई में होगा.

ऐसा रहा फिल्मों का सफर

टी रामा राव ने 1966 और 2000 के बीच कई हिंदी और तेलुगू फिल्मों का निर्देशन किया था जो दर्शकों द्वारा दशकों तक याद रखी जाएंगी. उन्होंने 1950 के अंत में अपने चचेरे भाई तातिनेनी प्रकाश राव और कोटय्या प्रत्यागत्मा के सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. निर्देशक टी रामा राव और जयाप्रदा अभिनीत 1977 में आई ब्लॉकबस्टर ‘यमगोला’ उनकी सबसे बढ़िया फिल्मों से एक रही है. उनके द्वारा अन्य लोकप्रिय फिल्मों की सूची में ‘जीवन तरंगल’, ‘अनुराग देवता’ और ‘पचानी कपूरम’ फिल्में शामिल हैं.

रजनीकांत को हिंदी सिनेमा में लाये

रामा राव ने 1979 में हिंदी फिल्मों में कदम रखा. जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, धर्मेंद्र, संजय दत्त, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और गोविंदा के साथ काम किया. उन्हें साउथ के सुपरस्टार रजनीकंत को फिल्म अंधा कानून से हिंदी सिनेमा में प्रवेश करवाने का भी श्रेय दिया जाता है. अंधा कानून’, ‘एक ही भूल’, ‘मुझे इंसाफ चाहिए’ और ‘नाचे मयूरी’, ‘हथकड़ी’, ‘दोस्ती दुश्मनी’ उनकी कुछ उल्लेखनीय हिंदी फिल्में हैं जिसका उन्होंने निर्देशन किया था. अनुपम खेर ने रामा राव के निधन पर ट्वीट कर अपना दुख जताया है. जहाँ उन्होंने लिखा कि ‘फिल्म निर्माता और प्रिय मित्र टी रामा राव के निधन के बारे जानकर गहरा दुख हुआ। मुझे उनके साथ आखिरी रास्ता और संसार में काम करने का सौभाग्य मिला था। वह दयालु, आज्ञाकारी और बढ़िया सेंस ऑफ ह्यूमर वाले व्यक्ति थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति’

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल