नई दिल्ली, आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. लेकिन इसी बीच इंटरनेट पर जो फिल्म छाई हुई है वो है केजीएफ का दूसरा भाग. जिसे देख कर अब यश के फैंस का खुमार भी अलग ही स्तर पर जा रहा है.
फिल्म केजीएफ को देख कर आपने भी सीटियां तो ज़रूर बजे होंगी. फिल्म का हर डायलॉग फैंस के दिलों में बस चूका है. जहां फिल्म से संबंधित लगभग हर डायलॉग दर्शकों के ऊपर गहरी छाप छोड़ता नज़र आ रहा है. इससे पहले राजामौली की फिल्म पुष्पा का भी एक डायलॉग काफी चर्चा में था और वायरल हो रहा था. जिसमें अल्लू अर्जुन कहते हैं, झुकेगा नहीं.. लेकिन अब केजीएफ के डायलॉग भी काम फेमस नहीं हो रहे.
केजीएफ फिल्म का डायलॉग भी पुष्पा फिल्म के डायलॉग की तरह ही अब लोगों के दिलों और इंटरनेट मीडिया दोनों पर बस गया है. जहां अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स ने फिल्म के पीछे अपनी दीवानगी को जाहिर करते हुए फिल्म के डायलॉग को अपने शादी के कार्ड पर ही लिखवा दिया है.
फिल्म का जो डायलॉग शख्स ने अपने कार्ड पर लिखवाया है वो केजीएफ में कुछ इस तरह से है, जरूर सुना होगा, जहां रॉकी बोलता है- Violence, Violence, Violence…I Don’t Like It. I Avoid! But… Violence Likes Me, I Can’t Avoid! हिंदी में बोले तो- हिंसा, हिंसा, हिंसा… मुझे यह पसंद नहीं है. मैं इससे बचता हूं! लेकिन… हिंसा मुझे पसंद करती है, मैं इससे बच नहीं सकता! अगर आपने फिल्म देखी है तो आपको ये डायलॉग ज़रूर याद होगा. याद जो यश ने अपनी फिल्म में रॉकी के किरदार में ये डायलॉग तब बोलै था जब वह अधीरा के सामने चट्टान की तरह खड़े होकर गोलियों की बरसात करते हैं.
लेकिन इस वायरल कार्ड में भी एक ट्विस्ट है. जिसे देख आप भी चौक जाएंगे. दरअसल केजीएफ के इसी डायलॉग को कार्ड पर अलग तरीके से लिखा गया है, जो कुछ ऐसा है, Marriage… Marriage…Marriage. I dont Like it, I avoid, but my relatives like Marriage i can’t avoid.’ अर्थात- शादी… शादी… शादी. मुझे यह पसंद नहीं है, मैं टालता हूं, लेकिन मेरे रिश्तेदारों को शादी पसंद है. इसलिए मैं इससे बच नहीं सकता.
जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक