Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पृथ्वी दिवस पर लोगों को करें जागरूक, जानिए अर्थ डे का इतिहास

पृथ्वी दिवस पर लोगों को करें जागरूक, जानिए अर्थ डे का इतिहास

अर्थ डे का इतिहास हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए अर्थ डे मनाया जाता है. अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने Earth day की स्थापना 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी. संबंधित खबरें ‘धमकियों से नहीं डरता भारत…’, बिलावल भुट्टों की गीदड़भभकी पर मोदी सरकार का पलटवार, […]

Earth Day
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2022 10:11:11 IST

अर्थ डे का इतिहास

हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए अर्थ डे मनाया जाता है. अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने Earth day की स्थापना 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी.

नई दिल्ली: अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके अगर आप भी इस मौके पर निबंध या भाषण की तैयारी करने की सोच रहे है तो आपको बता दें कि पृथ्वी जीवन का सार है इसलिए इस दिवस का महत्व अधिक है.

स्कूलों में भी मनाया जाता है पृथ्वी दिवस

अर्थ डे लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है कि कैसे वे पृथ्वी को प्रदूषण, ग्लोबल वॉर्मिंग, पानी की कमी और अन्य संकटों से बचाने में एक अहम भूमिका निभा सकते है. इस मौके पर प्राइमरी स्कूल, कॉलेजों में भी समारोह का आयोजन किया जाता है. जिसमें बच्चे निबंध लेखन और पेंटिंग कॉम्पीटिशन में भाग लेते है. यदि अगर आप भी निबंध लेखन या भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है, तो यह आपके लिए सौभाग्य की बात है.

पृथ्वी दिवस का इतिहास

मिली जानकारी के अनुसार, पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्थ डे 1970 में मनाया गया था. इस दिन की शुरुआत में भी एक घटनाक्रम रहा है. 1969 में केलिफोर्निया के पास एक बड़ा तेल रिसाव हुआ था. इस घटना से परेशान होकर नेल्सन ने राष्ट्रीय मुद्दे के रूप में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास शुरू किए तब से यह विश्व प्रसिद्ध दिवस बन गया.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल