Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर दौरा : पीएम मोदी के कश्मीर जाने और न जाने पर ये हैं मायने

कश्मीर दौरा : पीएम मोदी के कश्मीर जाने और न जाने पर ये हैं मायने

नई दिल्ली, पीएम मोदी रविवार को ‘राष्ट्रीय पंचायत दिवस’ के अवसर पर सांबा के पाली गांव में अपना संबोधन देने वाले हैं. प्रधानमंत्री के इस संबोधन से पहले ही कश्मीर में हुए हमलों ने उनके इस दौरे को और भी अधिक सुर्खियों में ला दिया है. बढ़ा दी गयी सुरक्षा जम्मू कश्मीर में पीएम के […]

PM modi kashmir visit
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2022 16:54:53 IST

नई दिल्ली, पीएम मोदी रविवार को ‘राष्ट्रीय पंचायत दिवस’ के अवसर पर सांबा के पाली गांव में अपना संबोधन देने वाले हैं. प्रधानमंत्री के इस संबोधन से पहले ही कश्मीर में हुए हमलों ने उनके इस दौरे को और भी अधिक सुर्खियों में ला दिया है.

बढ़ा दी गयी सुरक्षा

जम्मू कश्मीर में पीएम के दौरे से महज़ दो दिन पूर्व हुए हमले से अब वहाँ पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मालूम हो रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर, सांबा के पाली गांव में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर अपना संबोधन देंगे. ये जगह सुंजवां कैंप पाली से महज़ 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां बीते शुक्रवार 3:45 बजे आतंकियों ने सीआईएसएफ की बस पर हमला किया, जिसमें एक जवान की जान चली गई, जबकि 11 जवान घायल हो गए. इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से तुरंत ही ऐक्शन लिया गया और दोनों हमलावर आतंकियों को घेर कर मारा गया. पीएम मोदी के दौरे से पहले इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और इसी के तहत शाम को एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई है.

आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली यात्रा

पीएम मोदी के इस दौरे में बढ़ती सुरक्षा को देखते हुए राजनीतिक और सामाजिक हलकों में मायूसी है. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2019 में कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पीएम मोदी की क्षेत्र में पहली यात्रा है. अब सुरक्षा कारणों से ये यात्रा केवल जम्मू तक ही सीमित रह गयी है. अर्थात, प्रधानमंत्री कश्मीर से संबंधित किसी राजनीतिक रियायत की कोई बड़ी घोषणा नहीं करेंगे.

हमले तेज क्यों हुए?

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के मुताबिक, सशस्त्र चरमपंथियों द्वारा शुक्रवार तड़के सुबह सहरी से पहले जम्मू के सीमावर्ती ज़िले सांबा के सुंजवां इलाक़े में सैन्य छावनी के पास एक बस पर हमला किया था. जिस बस पर हमला हुआ वह सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (सीआईएसएफ़) के जवानों को सुबह की शिफ्ट के लिए लेकर जा रही थी, इस दौरान ही चरमपंथियों ने बस पर फ़ायरिंग की और ग्रेनेड भी दागे.

डीजीपी ने बताया पाकिस्तान के थे हमलावर

केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जिस जगह पर यह आतंकी हमला हुआ है, वहां से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित सांबा जिले के पाली में ही प्रधानमंत्री मोदी रविवार को आने वाले हैं. हालांकि पुलिस अधिकारी ने इस बात को लेकर संतोष जताया कि आतंकियों के हमले का तुरंत सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी के साथ जवाब दिया और आतंकियों को ढेर कर दिया. दिलबाग सिंह ने दोनों आतंकियों के आत्मघाती हमलावर होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे और पाकिस्तान के निवासी थे.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल