Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड :श्वेता तिवारी की बेटी पलक का पिता पर तंज, बोलीं- घर में कोई और कमाता तो…

बॉलीवुड :श्वेता तिवारी की बेटी पलक का पिता पर तंज, बोलीं- घर में कोई और कमाता तो…

नई दिल्ली, बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. पलक अब जल्द ही अपनी मां श्वेता तिवारी की मदद भी करना चाहती हैं. घर की ज़िम्मेदारियां लेना चाहती हैं पलक टीवी से अपना करियर शुरू करने वाली श्वेता तिवारी का निजी जीवन […]

Palak tiwari
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2022 01:57:07 IST

नई दिल्ली, बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रही श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. पलक अब जल्द ही अपनी मां श्वेता तिवारी की मदद भी करना चाहती हैं.

घर की ज़िम्मेदारियां लेना चाहती हैं पलक

टीवी से अपना करियर शुरू करने वाली श्वेता तिवारी का निजी जीवन कितने संघर्षों से भरा रहा ये बात तो सभी जानते ही हैं. जहां उन्होंने अपने दम पर आज अपना मुकाम तो हासिल किया साथ ही अपने बच्चों को भी अच्छी परवरिश दी. दो बार शादी करने के बावजूद वह हमेशा एक सिंगल मदर ही बनकर रहीं. दोनों बार उन्हें अपने जीवनसाथी से अलग होना पड़ा. इसी बीच श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी अब बड़ी हो चुकी हैं और वो अब अपनी माँ की सभी ज़िम्मेदारियों को उठाना चाहतीं हैं. इसी बीच वह अपने पिता के बारे में भी बड़ा बयान देती नज़र आयी.

क्या बोलीं पलक तिवारी?

अपनी और घर की ज़िम्मेदारियों पर पलक तिवारी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने जीवन का अंतिम उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा, वह उतना सब अपने परिवार के लिए करना चाहती हैं जिससे उन्हें किसी भी बात की फ़िक्र करने की ज़रुरत न पड़े. पलक ने आगे कहा, उनकी माँ हमेशा से परिवार में अकेली कमाने वाली रही हैं, अब वह उनके हिस्से से ये प्रेशर लेना चाहती हैं. और वह खुद भी इतनी सक्षम बनना चाहती हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, मैं इतनी सक्षम बनना चाहती हूँ कि खुद की और अपने भाई की पढ़ाई का खर्चा दे सकूँ. साथ ही अपने नाना-नानी के मेडिकल का भी खर्च उठा सकूं. मैं अपने परिवार के लिए वो साक्ष बनना चाहती हूँ जिसपर सब अपनी ज़रूरतों के लिए भरोसा कर सके.

पिता पर क्या बोलीं पलक?

इसके अलावा पलक ने इस दौरान अपनी मम्मी पापा के बॉन्ड पर भी बात की. पलक ने बताया कि उनकी मां को बिलकुल पसंद नहीं कि वह उनके भाई रियांश को अकेला घर में छोड़े, अगर कोई और घर में कमा रहा होता तो वो हमेशा रियांश के साथ ही रहती. बता दें, श्वेता के पति अभिनव कोहली से जब उनकी शादी नहीं टूटी थी तब भी वह अकेले ही घर को चलाती थी. और अब भी उनकी स्थिति समान ही है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल