Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • गोरखपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

गोरखपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

यूपी। गोरखपुर के खोराबार में पुलिस पर फायरिंग कर रहे बदमाशों को शनिवार देर रात चिड़ियाघर के पास क्राइम ब्रांच और रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने घेर लिया. मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. चिलुआताल व बेलघाट के रहने वाले बदमाशों से एक पिस्टल, चोरी की बाइक और लूटे […]

Sopor encounter
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2022 11:22:26 IST

यूपी। गोरखपुर के खोराबार में पुलिस पर फायरिंग कर रहे बदमाशों को शनिवार देर रात चिड़ियाघर के पास क्राइम ब्रांच और रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने घेर लिया. मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. चिलुआताल व बेलघाट के रहने वाले बदमाशों से एक पिस्टल, चोरी की बाइक और लूटे गए 1.25 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बदमाशों ने कैंट व रामगढ़ताल क्षेत्र में लूट व चोरी की चार वारदात को अंजाम दिया था. वहीं चार महीने से तलाश चल रही थी.

पहले से थी आरोपियों की तलाश

एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि चिलुआताल के मोहरीपुर निवासी मनोज चौहान और बेलघाट के सिधौरा निवासी अजीत मिश्रा उर्फ ​​सोनू बाबा शातिर लुटेरे हैं. कैंट व रामगढ़ताल क्षेत्र में तीन लूट व एक चोरी के मामले में दोनों की तलाश चल रही थी. शनिवार रात एक बजे सूचना मिली कि दोनों बदमाश खोराबार इलाके में वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने देवरिया बाईपास को घेरा

देवरिया बाईपास पर लोकेशन मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उनका पीछा किया और फिर फायरिंग कर रामगढ़ताल की ओर भाग गई. क्राइम ब्रांच की टीम का पीछा करते हुए रामगढ़ताल पुलिस की मदद से बाइक सवार बदमाशों ने चिड़ियाघर को घेर लिया. जिसके बाद बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को दाहिने पैर में गोली लग गई. पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बदमाशों से पूछताछ में मिली सूचना के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

पहले भी लूट की वारदात को दिया था अंजाम

देवरिया जिले के मदनपुर थानाक्षेत्र के बलरामचक गांव निवासी रामसिंगार यादव फल संरक्षण विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. रामसिंगार का गोरखपुर में एसबीआई बैंक रोड की मुख्य शाखा में खाता है. वह 27 दिसंबर 2021 को गांव में जमीन खरीदने के लिए पैसे निकालने आया था. दोपहर 2.30 बजे खाते से चार लाख रुपये निकालने के बाद पैसे बैग में रखकर ई-रिक्शा से रेलवे बस स्टेशन जा रहे थे. गोलघर में एसपी क्राइम ऑफिस के सामने बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया. छानबीन के बाद पता चला कि मनोज चौहान और अजीत मिश्रा उर्फ ​​सोनू ने लूट की है. इसके अलावा कैंट के रामगढ़ताल के बेतियाहाटा में भी लूट की दो और घटनाएं शामिल थीं.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल