Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में आये 1083 नए केस, 4000 हुए सक्रिय मामले

दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में आये 1083 नए केस, 4000 हुए सक्रिय मामले

नई दिल्ली, राजधानी में कोरोना के नए मामलों की रफ़्तार बढ़ती हुई ही नज़र आ रहे है. जहां बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 1,083 नए मामले सामने आए हैं. नए केसेस के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल सक्रिय मामले अब 4000 हो चुके हैं. 4000 हुए सक्रिय मामले राजधानी में कोरोना […]

Delhi Covid Cases
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2022 20:25:54 IST

नई दिल्ली, राजधानी में कोरोना के नए मामलों की रफ़्तार बढ़ती हुई ही नज़र आ रहे है. जहां बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 1,083 नए मामले सामने आए हैं. नए केसेस के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल सक्रिय मामले अब 4000 हो चुके हैं.

4000 हुए सक्रिय मामले

राजधानी में कोरोना की स्थिति बीते 24 घंटों में और भी बिगड़ती नज़र आ रही है. जहां एक दिन के भीतर दिल्ली में 1083 ताज़ा मामले दर्ज़ किये गए. नए मामलों के साथ एक मरीज की मृत्यु भी हुई. इस समय दिल्ली में सकारात्मक दर 4.48% है. और कुल सक्रिय मामले 4000 का आकड़ा छू चुके हैं.

एक दिन पहले के आकड़ों की बात करें तो शनिवार को राजधानी में कोरोना के कुल 1094 मामले सामने आए थे जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई थी. संक्रमण दर भी चार फीसदी से ऊपर दर्ज़ की गयी थी, जो आज के मुकाबले कुछ कम 4.82% दर्ज की गयी थी.

ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में कोरोना का कहर

दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में, ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आ रही है. 24 घंटे में ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 46 मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही यहाँ, कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 207 हो गई है.

दिल्ली में कार में सफर करने वाले लोगों को राहत

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में सार्वजिनक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया, इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि सरकार ने अपने इस आदेश में प्राइवेट कार से यात्रा करने वाले लोगों को इससे राहत दी है. सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जो व्यक्ति अकेले अपनी प्राइवेट कार में यात्रा कर रहा है उस पर मास्क नहीं लगाने पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल