Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सांसद नवनीत राणा और रवि राणा ने बॉम्बे HC में दायर की याचिका, क्या मिलेगी जमानत?

सांसद नवनीत राणा और रवि राणा ने बॉम्बे HC में दायर की याचिका, क्या मिलेगी जमानत?

मुंबई: मुंबई में हनुमान चालीसा पर विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीत दिनों अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी इस गिरफ़्तारी पर लोग […]

Hanuman Chalisa Row
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2022 13:20:34 IST

मुंबई: मुंबई में हनुमान चालीसा पर विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बीत दिनों अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी इस गिरफ़्तारी पर लोग जमकर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर कैसे पुलिस ने एक जनप्रतिनिधि को बिना नोटिस के गिरफ्तार कर लिया? वहीँ बीजेपी ने भी राणा दंपत्ति का साथ दिया। बीजेपी के साथ आते ही शिवसैनिक और भड़क गए और उन्होंने बीजेपी नेता पर हमला बोल दिया।

राजद्रोह के केस के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है, जहां थोड़ी देर में सुनवाई होगी। दोनों ने राजद्रोह की धारा 153 हटाने की अपील की है। यदि कोर्ट दोनों पर लगी इस धारा को खत्म करता है तो नेताओ के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। हालांकि आज ही वो जेल से रिहा हो जाए, ऐसा मुमकिन नहीं है.

क्या था मामला?

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद जेल भेज दिया गया था. यह बात उद्धव ठाकरे को पसंद नहीं आई. पहले शिवसैनिकों ने हंगामा किया, धमकी दी, फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर देशद्रोह की धारा लगा दी. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है और उनकी जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी. पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि बालासाहेब के राज्य में हनुमान चालीसा करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल