Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • 16 साल पुरानी कंपनी एक महीने के भीतर एलन मस्क की कैसे हुई? जाने पूरा सौदा

16 साल पुरानी कंपनी एक महीने के भीतर एलन मस्क की कैसे हुई? जाने पूरा सौदा

ट्वीटर खरीद: नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) का हो गया है. मस्क ने सोमवार को 44 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3368 अरब भारतीय रूपये) में ट्वीटर को खरीदने की डील की. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मस्क पिछले महीने से ही खरीदने की कोशिश […]

एलन मस्क-ट्वीटर
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 13:57:08 IST

ट्वीटर खरीद:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) का हो गया है. मस्क ने सोमवार को 44 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3368 अरब भारतीय रूपये) में ट्वीटर को खरीदने की डील की. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मस्क पिछले महीने से ही खरीदने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए मस्क ने ओपन ऑफर भी दिया था।

अप्रैल की शुरूआत में खरीदे 9.2 प्रतिशत शेयर

टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने इस महीने की शुरूआत में ट्विटर के 9.2 प्रतिशत शेयर खरीद लिए थे. इसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ने उन्हें बोर्ड में शामिल करने का फैसला किया. इसकी जानकारी कंपनी के सीईयों पराग अग्रवाल ने दी थी. लेकिन मस्क ने बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया था।

फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाने का लक्ष्य

एलन मस्क ने बाद में बताया कि ट्विटर के पास एक फ्री स्पीच प्लेट फॉर्म बनने की क्षमता है. लेकिन सिर्फ 9.2 प्रतिशत स्टेक उनके पास होने की वजह से वो कुछ ज्यादा नहीं कर सकते है. मस्क ने इसके बाद पूरी खंपनी को खरीदने के लिए 54.20 प्रति शेयर के दामदाम पर 44 अरब डॉलर का खुला ऑफर दिया था।

2006 में बनी कंपनी

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की स्थापना अमेरिका के शहर सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में 21 मार्च 2006 को हुई थी. इसके संस्थापक सदस्य जैक डोर्सी, बिज़ स्टोन, इवान विलियम्स, नूह ग्लास है।

पहले प्राइवेट फिर पब्लिक, अब फिर प्राइवेट

16 साल पहले स्थापित हुई ये कंपनी अपने शुरूआती 7 सालों में प्राइवेट हाथों में थी. इसके बाद 2013 में कंपनी पब्लिक हुई. अब 9 साल बाद फिर से कंपनी प्राइवेट होने जा रही है. एलन मस्क के पास अब कंपनी का पूरा मालिकाना हक होगा।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल