Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीएम योगी का मंत्रियों और अफसरों को निर्देश, अपनी और परिवार की संपत्ति को 3 महीने में करे सार्वजनिक

सीएम योगी का मंत्रियों और अफसरों को निर्देश, अपनी और परिवार की संपत्ति को 3 महीने में करे सार्वजनिक

यूपी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी पारी खेल रहे योगी आदित्यनाथ एकदम अलग फॉर्म में हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने के लिए मुख्यमंत्री ने मिशन क्लीन में अपने मंत्रिपरिषद के साथ सभी शीर्ष अधिकारियों को शामिल किया है. कैबिनेट की बैठक में योगी ने दिए निर्देश मंगलवार को कैबिनेट […]

cm yogi
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 17:46:24 IST

यूपी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी पारी खेल रहे योगी आदित्यनाथ एकदम अलग फॉर्म में हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने के लिए मुख्यमंत्री ने मिशन क्लीन में अपने मंत्रिपरिषद के साथ सभी शीर्ष अधिकारियों को शामिल किया है.

कैबिनेट की बैठक में योगी ने दिए निर्देश

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़े निर्देश दिए हैं.उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों को तीन महीने के भीतर अपनी और अपने परिवार की संपत्ति को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं, सभी को अपनी सभी चल-अचल संपत्तियों की सार्वजनिक घोषणा करने के निर्देश दिए गए. इसमें मुख्यमंत्री ने सभी आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अधिकारियों को तीन महीने के भीतर अपनी सारी संपत्ति और पारिवारिक स्थिति का ब्योरा देने को भी कहा है.

बैठक में कही ये मुख्य बातें

मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जनप्रतिनिधियों के आचरण में साफ-सफाई बहुत जरूरी है. इसी भावना के तहत सभी मंत्री शपथ लेने के बाद अगले तीन महीने की अवधि के भीतर अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की सभी चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें.

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी मंत्रियों के लिए निर्धारित आचार संहिता का ईमानदारी से पालन किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मंत्री यह सुनिश्चित करें कि उनके परिवार के सदस्यों का सरकारी कार्यों में कोई दखल न हो. हमें अपने आचरण से एक मिसाल कायम करनी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रियों के साथ-साथ सभी लोक सेवक (आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अधिकारी) भी अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की सभी चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें. यह विवरण आम जनता के अवलोकन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए.

 

यह भी पढ़ें

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन