Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक ही शरीर से जुड़े दो जुड़वां भाइयों को मिला अलग-अलग पासपोर्ट, देश घूमना चाहते थे दोनों

एक ही शरीर से जुड़े दो जुड़वां भाइयों को मिला अलग-अलग पासपोर्ट, देश घूमना चाहते थे दोनों

चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर से एक अनोखी खबर सामने आई है. यहां शरीर से जुड़े दो जुड़वां भाइयों को पासपोर्ट ऑफिस ने अलग-अलग पासपोर्ट दिया है. दोनों भाई पासपोर्ट मिलने से बेहद खुश है. दोनों विदेश घूमना चाहते है और उन्होंने लोगों से स्पॉन्सरशिप की भी अपील की है. दरअसल, पंजाब के अमृतसर के पिंगलवाड़ा […]

Passport
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2022 16:27:11 IST

चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर से एक अनोखी खबर सामने आई है. यहां शरीर से जुड़े दो जुड़वां भाइयों को पासपोर्ट ऑफिस ने अलग-अलग पासपोर्ट दिया है. दोनों भाई पासपोर्ट मिलने से बेहद खुश है. दोनों विदेश घूमना चाहते है और उन्होंने लोगों से स्पॉन्सरशिप की भी अपील की है.

दरअसल, पंजाब के अमृतसर के पिंगलवाड़ा में रहने वाले एक ही शरीर से जुड़े ट्विंस सोहना सिंह और मोहना सिंह के लिए पासपोर्ट विभाग ने 2 घंटे के भीतर पासपोर्ट जारी कर दिए गए. सोहना जर्मनी और मोहना इंग्लैंड की सैर करना चाहते है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों भाइयो ने विधानसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग वोट भी डाला था.

महज दो घंटे में जारी हुआ पासपोर्ट

ख़बरों के मुताबिक पासपोर्ट अधिकारी शमशेर बहादुर ने बताया कि यह उनकी जिंदगी का पहला केस है, जिसमें उन्होंने एक शरीर से जुड़े 2 लोगों के अलग-अलग पासपोर्ट जारी किए है. इतना ही नही उन्होंने यह भी बताया कि सोहना सिंह और मोहना सिंह के पासपोर्ट जारी करने के लिए अमृतसर के पिंगलवाड़ा से 8 अप्रैल को उनको एक एप्लीकेशन मिली थी. इसके बाद उनके पासपोर्ट की प्रक्रिया शुरू की गई. जैसे ही उनके पासपोर्ट जारी करने के लिए परमिशन मिली तो महज 2 घंटों में ही दोनों के पासपोर्ट सौंप दिए गए.

यह भी पढ़ें :

झज्जर: फैक्ट्री में अमोनियम गैस का रिसाव, जान बचाकर भागे कर्मचारी

प्रयागराज में भाजपा नेता के भाई की गोली मार की हत्या