1 मई को आईपीएल 15 के 46वें मैच में धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने वापसी की और मैच जीत लिया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो मैदान पर कम ही देखने को मिलता है. कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी युवा गेंदबाज पर गुस्सा करते नजर आए. हैदराबाद के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ और डोवेन कोन्वे की 182 रन की साझेदारी से टीम को 202 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली. जवाब में हैदराबाद की टीम छह विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को 6 गेंदों में 38 रन चाहिए थे. निकोलस पूरन ने पहली दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया. इसके बाद तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.चौथी गेंद मुकेश चौधरी ने वाइड फेंकी और धोनी इस बात से काफी खफा थे. उन्होंने गेंदबाज को फटकार लगाई और उसी के मुताबिक गेंदबाजी करने की बात कही. कप्तान ने ऑफ साइड की तरफ साफ इशारा करते हुए कहा कि इसी तरह गेंद डाल दो. निकोल्स बहुत आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह नो या वाइड गेंद के कारण बने मैच को पलट सकते थे.